2027 और 2028 में होंगे दो कुंभ और एक अर्धकुंभ: उज्जैन में इस दिन होंगे अमृत स्नान, तैयारियां हो गईं तेज

प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ. अब अगले तीन वर्षों में नासिक और उज्जैन में भी कुंभ आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, हरिद्वार में अर्धकुंभ आयोजित होगा.

प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ. अब अगले तीन वर्षों में नासिक और उज्जैन में भी कुंभ आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, हरिद्वार में अर्धकुंभ आयोजित होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kumbh and ardh kumbh in 2027 and 2028 in Ujjain Nashik and Haridwar

Kumbh and Ardh Kumbh in 2027 and 2028

प्रयागराज महाकुंभ समाप्त हो गया है. अब अगले तीन साल में नासिक, उज्जैन और हरिद्वार में कुंभ आयोजित होगा. नासिक और उज्जैन में कुंभ का आयोजन होगा तो हरिद्वार में अर्धकुंभ लगेगा. तीनों ही जगहों पर अखाड़ों और नागा सन्यासियों के दर्शन होंगे. यहां प्रयागराज जैसे भीड़ तो नहीं होगी पर यहां की सरकारें महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन करेंगी. इसके लिए यहां की सरकारों ने काम भी शुरू कर दिया है. प्रयागराज महाकुंभ जैसी भव्यता वाले आयोजन करने की वजह- उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी को मिला बूस्ट है.  

Advertisment

एमपी, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के अधिकारियों की टीमों ने महाकुंभ में स्टडी की. स्टडी पर तीनों राज्य की सरकारें तैयारी कर रही हैं. श्रद्धाल‍ियों की संख्या का एनाल‍िस‍िस किया जा रहा है. प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. तीनों राज्यों में कुंभ के आयोजन के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेफ्टी फीचर पर खास ध्यान रखा जा रहा है. आइये अब इसके बारे में जानते हैं. 

कब-कब कहां लगेगा महाकुंभ

हरिद्वार में गंगा नदी पर 2027 में अर्धकुंभ लगेगा. इसका आयोजन छह मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक होगा. इसी साल नासिक में भी कुंभ का आयोजन होगा. गोदावरी के तट पर 17 जुलाई से 17 अगस्त तक कुंभ का आयोजन होगा. 2027 के बाद, 2028 में मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होगा, जो 27 मार्च से 27 मई तक चलेगा. 

सिंहस्थ कुंभ के लिए तैयारियां.

उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ प्रयागराज के बाद सबसे अधिक मान्यता रखता है. सिंहस्थ में 9 अप्रैल से 8 मई के बीच तीन अमृत स्नान तो 7 बड़े स्नान आयोजित होंगे. अनुमान है कि इसमें 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं. 10 हजार से अधिक खर्च होने का अनुमान है. अधिकारी अभी से अमृत स्नान और बड़े स्नान पर्व की तैयारियों में जुट गए हैं. 29 किलोमीटर के दायरे में नए घाटों का निर्माण करवाया जाएगा. सीएम से लेकर एसीएस स्तर के अधिकारियों ने इसके लिए बैठक की है. 

नासिक कुंभ के लिए तैयारियां

प्रयागराज महाकुंभ की तरह ही इसे भी हाईटेक करने की तैयारी है. 14 फरवरी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई थी. उन्होंने सीएम योगी की तारीफ भी की थी. फडणवीस ने 2027 महाकुंभ की तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने इसके लिए बैठक भी की है. नासिक की सड़कों के चौड़ीकरण, नासिक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या को बढ़ाने और निजी विमानों की पार्किंग को बढ़ाने के लिए चर्चा की गई. नासिक रिंग रोड परियोजना के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है. 

हरिद्वार अर्धकुंभ के लिए तैयारियां

2027 में हरिद्वार में अर्धकुंभ लगेगा. उत्तराखंड सरकार ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. 2027 अर्धकुंभ के मद्देनजर हरिद्वार-ऋषिकेश में बन रहे गंगा कॉरिडोर के निर्माण में भी तेजी लाई जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने खुद ये जानकारी दी है.

 

      
Advertisment