/newsnation/media/media_files/2024/12/01/1NRQO79uZFldN4K2RYzF.jpg)
तेलंगाना के मुलुगु में मुठभेड़ (File Photo)
Telangana Encounter: तेलंगाना के मुलुगु में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ मुलुगु जिले के वन क्षेत्र में हुई. जहां पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना तेलंगाना पुलिस के नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच एतुरनगरम के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हुई.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुलुगु के एसपी डॉ. सबारिश के मुताबिक, "मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए." उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो एके 47 राइफलें जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडू नरसंपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ भद्रू भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान
Telangana | Seven Maoists were killed in a police encounter in the Eturunagaram forest area of Mulugu district: Dr Shabarish, SP - Mulugu district
— ANI (@ANI) December 1, 2024
Further details are awaited.
नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के मारे जाने की भी खबर
इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच रविवार सुबह मुलुगु जिले के एतुरंगारम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के मारे जाने की खबर सामने आई है. हालांकि अभी तक इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी इस मुठभेड़ को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले भारतीयों की संख्या में इजाफा, इस साल पकड़े गए 40 हजार से ज्यादा लोग
सितंबर में भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब तेलंगाना में पुलिस और नक्सलियों के बीच इस तरह की मुठभेड़ हुई हो. इससे पहले सितंबर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ राज्य के भद्राद्री के कोठागुडेम इलाके में हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था. हालांकि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं की हालात पर RSS ने जताई चिंता, भारत सरकार से कर दी यह बड़ी अपील