/newsnation/media/media_files/2024/12/01/jnimCToSHUvljt6Kr7Gr.jpg)
Dattatreya Hosabale
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा और इस्कॉन के धर्मगुरू चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं. उनके जेल जाने से हालात बदतर होते जा रहे हैं. भारत का पड़ोसी देश सांप्रदायिक आग से झुलस रहा है. हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर आरएसएस ने चिंता जताई है. संघ ने शनिवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपील की कि हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोका जाए और दास को तुरंत जेल भेजा जाए.
वैश्विक जनमत तैयार करने के लिए उठाए कदम भारत
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हिंदुओं का उत्पीड़न रोकने के लिए केंद्र सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए. केंद्र सरकार को वैश्विक जनमत तैयार करके हिंदुओ के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने का प्रयास करना चाहिए. इसके लिए सरकार को वैश्विक प्रभावी संगठनों की मदद लेनी चाहिए. इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान
बांग्लादेश में हिंदुओं, महिलाओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमले हो रहे हैं. लूटपाट, आगजनी जैसी घटनाओं से उनके साथ अत्याचार हो रहा है. संघ इन घटनाओं की निंदा करते हैं.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार चुप्पी साधे हुए हैं: आरएसएस
सर कार्यवाह ने कहा कि लोगों को रोकने की बजाए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और अन्य एजेंसियों ने मौन साधा हुआ है. होसबोले ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं ने आत्मरक्षा के लिए लोकतांत्रितक तरीके से आवाज उठाई लेकिन उनकी आवाज को दबाने के भरपूर प्रयास हो रहे हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद इस मशहूर कथावाचक ने निकाली सनातन यात्रा, बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर कर दी बड़ी मांग
ऐसे हुई चिन्मय दास की गिरफ्तारी
बता दें, बांग्लादेश पुलिस ने इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी सोमवार को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र से हई. गिरफ्तार के दौरान, वे चटगांव जा रहे थे।