Advertisment

PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज की यात्रा पर आने वाले हैं. यहां पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था आपको हैरान कर देगी. अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था से भी अधिक खतरनाक पीएम मोदी को प्रयागराज में सुरक्षा दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Prayagraj visit Tight Security Details

PM Modi Prayagraj Visit Tight Security Details

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभनगरी प्रयागराज की यात्रा पर जाने वाले हैं. वे यहां महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी के लिए वाराणसी से मिनी क्रूज कस्तूरबा, पुनपुन और निषादराज प्रयागराज लाया गया है. संगम नोज पर जनसभा स्थल को भी तैयार किया जा रहा है. 

एसपीजी-पीएमओ अधिकारी आठ-नौ को पहुंचेंगे प्रयागराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा 13 दिसंबर को प्रस्तावित है. पीएम मोदी की यात्रा से पांच दिन पहले यानी आठ दिसंबर को एसपीजी यहां डेरा डाल देगी. इसके बाद नौ दिसंबर को सुरक्षा की दूसरी और तीसरी टीम प्रयागराज पहुंच जाएगी. नौ दिसंबर को ही पीएमओ के अफसर भी प्रयागराज पहुंचेंगे. दोनों टीमें सुरक्षा और तैयारियों का पूरा जायजा लेंगी. दूसरी ओर प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हर दिन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद इस मशहूर कथावाचक ने निकाली सनातन यात्रा, बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर कर दी बड़ी मांग

सुरक्षा टीम के लिए आठ गेस्टहाउस, सर्किट हाउस सहित 12 होटल बुक

पीएमओ, एसपीजी और विशेष सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों के लिए सर्किट हाउस, आठ गेस्ट हाउस और 12 होटलों के 225 कमरों को आठ दिसंबर से 14 दिसंबर तक के लिए बुक कर दिया गया है. कार्यक्रम से 24 घंटे पहले फ्लीट रिहर्सल होगा, जिसके बाद संगम नोज सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा, अक्षयवट कॉरिडोर, बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचते ही सील कर दिए जाएंगे. 

तीन-तीन कमांड सेंटरों से रखी जाएगी नजर

पीएम मोदी के कार्यक्रम की निगरानी के लिए झूंसी और अरैल स्थित व्यूइंग सेंटरों में छह सीटर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा. इसके अलावा, महाकुंभ मेला के 20 सीटर और एमसीआर आइसीसीसी के 20 सीटर कमांड एंड कंट्रोल से पीएम मोदी के कार्यक्रम पर सुरक्षाजवान नजर रखेंगे. कमांड सेंटर से हर एक गतिविधि पर एसपीजी और सुरक्षा टीमों की नजर रहेगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हुआ बड़ा खेला: न शिंदे न फडणवीस…अब यह नेता बनेगा मुख्यमंत्री! शपथ ग्रहण से पहले हुआ बदलाव

स्मार्ट पार्किंग बनाई जा रही है

जनसभा स्थल के पास स्मार्ट पार्किंग बनाया जा रहा है. वहां पीएम मोदी की गाड़ियों के साथ-साथ अन्य वीआईपी लोगों की गाड़ी पार्क हो पाएगी. पीएम मोदी प्रयागराज में चार घंटे रहेंगे.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- इंडी गठबंधन को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, इस पार्टी से तोड़कर किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

pm modi schedule Mahakumbh 2025 Prayagraj MahaKumbh 2025 prayagraj mahakumbh mela PM Modi Prayagraj Visit Prayagraj Mahakumbh
Advertisment
Advertisment
Advertisment