Mumbai: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा गुरुवार को पहुंचेगा भारत, फ्लाइट ने भरी उड़ान, इस जेल में काटेगा सजा

Mumbai Attack: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड राणा का भारत प्रत्यर्पण कई सालों से कानूनी पेचीदगियों में उलझा हुआ था. हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी, जिससे रास्ता साफ हो गया. अमेरिकी जेल प्रशासन ने पुष्टि की है.

Mumbai Attack: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड राणा का भारत प्रत्यर्पण कई सालों से कानूनी पेचीदगियों में उलझा हुआ था. हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी, जिससे रास्ता साफ हो गया. अमेरिकी जेल प्रशासन ने पुष्टि की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai attack

Tahawwur Hussain Rana Photograph: (Social)

Mumbai News: मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले को आज भी देश नहीं भूल पाया है. इस हमले के एक प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार, बुधवार शाम 7:10 बजे इस विमान ने अमेरिका से उड़ान भरी है. यह फ्लाइट गुरुवार दोपहर दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mumbai Attack: मुंबई हमले के बाद कितनी बदली देश की आंतरिक सुरक्षा

कौन है तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 26/11 हमले के मुख्य आरोपियों में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी रहा है. हेडली और राणा ने मिलकर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हरकत-उल जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) के साथ भारत में आतंक फैलाने की साजिश रची थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा को हेडली के आतंकी नेटवर्क की पूरी जानकारी थी. वह मुंबई में लक्ष्यों की रेकी करने और दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज समेत चबाड हाउस पर हमलों की योजना में भी शामिल रहा है. 2009 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राणा, हेडली और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: Mumbai: सिद्धिविनायक मंदिर ने एक साल में कमाए 133 करोड़, 16% की बढ़ोतरी

तिहाड़ में काट सकता है सजा

राणा का भारत प्रत्यर्पण कई सालों से कानूनी पेचीदगियों में उलझा हुआ था. हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी, जिससे रास्ता साफ हो गया. अमेरिकी जेल प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब वह आधिकारिक रूप से भारतीय अधिकारियों की हिरासत में है. भारत पहुंचने के बाद राणा को जांच एजेंसियों के हवाले किया जाएगा. एनआईए उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी, जिससे 26/11 हमले से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं. माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते राणा को तिहाड़ जेल की हाई सिक्योरिटी कोठरी में रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Mumbai Attack: मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, US सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अपील

यह भी पढ़ें: Mumbai Attack: ‘मुंबई हमले का मुख्य आरोपी जल्द भारत के शिकंजे में होगा’, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

INDIA india-news state news 26-11 आतंकी हमला 26 /11 attack News Tahawwur Rana tahawwur rana latest news tahawwur rana news 26 11 mumbai attack state News in Hindi 26 11 terror attacks
Advertisment