कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई कुत्तों से परेशान है. आए दिन कहीं न कहीं से कुत्तों काटने की खबर आती रहती है. डॉग बाइट्स के कारण रेबीज नाम का वायरस तेजी से फल रहा है. रेबीज एक जानलेवा वायरस है. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब स्वत संज्ञान लिया है.
2 जजों की बेंच ने की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने कहा कि आज के अखबार में कुत्ते के काटने की खबर छपी है. ये दिल दहलाने वाली खबर है. इंग्लिश डेली के दिल्ली एडिशन में तो डॉग बाइट्स के कई सारे झकझोरने वाले आंकड़े मौजूद हैं. बता दें, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने मामले पर बात की.
ये खबर भी पढ़ें- Kanwar Yatra: QR कोड मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, योगी सरकार के फैसले पर नहीं लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि दिल्ली में डॉग बाइट्स की हजारों खबरें सामने आती हैं. इस वजह से तेजी से रेबीज फैल रहा है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग इस वायरस के शिकार हो रहे हैं. हमने मामले में इसी वजह से सुओ मोटो एक्शन लेने का फैसला किया है.
ये खबर भी पढ़ें- SC: ‘तीन महीने में बिल पर फैसला लें राष्ट्रपति’, सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर जगदीप धनखड़ ने जताई नाराजगी
CJI के सामने पेश होगा मामला
सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने कहा कि अखबार की रिपोर्ट के साथ-साथ मामले को मुख्य न्यायाधीश के सामने रखा जाएगा. इस बारे में जरूरी फैसला लिया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें- SC: ‘तीन महीने के अंदर राज्यपाल द्वारा भेजे गए बिलों पर फैसला करें राष्ट्रपति’, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
ये खबर भी पढ़ें- SC: क्या बिना तालाक के दूसरी शादी के बाद दूसरे पति से गुजारा भत्ता मांग सकती है महिला? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला