Kanwar Yatra: QR कोड मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, योगी सरकार के फैसले पर नहीं लगाई रोक

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार से राहत मिल गई है. अदालत ने राज्यों के क्यूआर कोड वाले फैसले पर रोक रोक लगाने से फिलहाल मना कर दिया है.

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार से राहत मिल गई है. अदालत ने राज्यों के क्यूआर कोड वाले फैसले पर रोक रोक लगाने से फिलहाल मना कर दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Supreme Court File Pic

Supreme Court (ANI)

Kanwar Yatra: सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को राहत दी है. उन्होंने दोनों राज्यों की सरकार पर फिलहाल रोक लगाने के लिए फिलहाल इनकार कर दिया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मार्ग स्थित भोजनालयों को क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया था, जिससे तीर्थयात्रियों को होटल और ढाबे के मालिकों के बारे में जानकारी मिल सके.

Advertisment

शीर्ष अदालत ने साफ कहा कि भोजनालयों को कानून के अनुसार अपने लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को दिखाना होगा. न्यायमूर्ति एम.एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मंगलवार को यात्रा का अंतिम दिन कहा और कहा कि वे निर्देशों की वैधता पर विचार नहीं करेंगे.

Kanwar Yatra: सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें बताया गया है कि आज यात्रा का अंतिम दिन है. ऐसे वक्त में हम केवल ये आदेश ही दे सकते हैं कि संबंधित होटल मालिक कानून के अनुसार और सरकार के आदेश के अनुसार लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्रदर्शित करने का आदेश पालन करेंगे. 

Kanwar Yatra QR code Supreme Court
Advertisment