ISS: अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, सवाल पर सुनीता विलियम्स ने दिया ये जवाब

India Space View: सुनीता विलियम्स से पूछा गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. इस पर उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं. बता दें, उन्होंने भारत आने की भी इच्छा जताई है.

India Space View: सुनीता विलियम्स से पूछा गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. इस पर उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं. बता दें, उन्होंने भारत आने की भी इच्छा जताई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sunita Williams shares Experience and tells how india looks from Space

India Space View

India Space View: अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. ये सवाल सुना-सुना लग रहा है. ये सवाल अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से किया गया था. अब ऐसा ही सवाल नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से किया गया है. सुनीता ने भी सवाल का बहुत अच्छा जवाब दिया है. 

Advertisment

सुनीता विलियम्स बोलीं- अद्भुत है भारत 

सुनीता विलियम्स से एक कार्यक्रम में पूछा गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसे दिखता है. उन्होंने जवाब दिया कि अद्भुत. बहुत अद्भुत. उन्होंने कहा कि भारत बहुत अद्भुत है. हम जब भी हिमालय के ऊपर गए तो मेरे साथ बुच विलमोर ने अद्भुत तस्वीरे लीं. अंतरिक्ष से भारत का दीदार करके विलियम्स मंत्रमुग्ध हो गईं. 

उन्होंने आगे कहा कि आप जब पूर्व से गुजरात और मुंबई की ओर जाते हैं तो आपको मछली पकड़ने का बेड़ा दिखाई देता है. इससे आपको समझ आ जाता है कि आप भारत में आ गए हैं. पूरे भारत में मुझे जो आभास हुआ कि ये रोशनी का नेटवर्क है. रात के साथ-साथ भारत को दिन में भी देखना अविश्वनीय था. अंतरिक्ष से हिमालय को देखना अद्भुत है. 

ये भी पढ़ें- ‘महाकुंभ आना चाहती थीं सुनीता विलियम्स, गणेश जी की मूर्ति के साथ स्पेस में रहीं’ धार्मिक हैं अमेरिकी एस्ट्रोनॉट

भारत आना चाहती है सुनीता विलियम्स

सुनीत ने कहा कि वे अपने पिता के देश में आना चाहती है. खास बात है कि सुनीत के साथ बुच विलमोर भी भारत आना चाहते हैं. 

इसरो की मदद करेंगी सुनीता

कार्यक्रम में सुनीता से पूछा गया कि क्या वे स्पेस रिसर्च में भारत और इसरो की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम जल्द मिलेंगे. जितना संभव होगा, मैं भारत में अधिक से अधिक लोगों के साथ अपने अनुभव साझा करुंगी. भारत एक महान देश है और अद्भुत लोकतंत्र है.

राकेश शर्मा ने भी बताया अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत

बता दें, राकेश शर्मा जब अंतरिक्ष से भारत लौटे थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है. इस पर उन्होंने कहा कि सारे जहां से अच्छा. अब करीब 40 साल बाद सुनीता विलियम्स ने भारत को अद्भुत बताया.

ये भी पढ़ें- ‘बचपन में समुद्र किनारे रेत में राम लिखा, वे हमेशा से निडर थीं’, सुनीता विलियम्स के भाई ने बताए रोचक किस्से

Sunita Williams ISS
      
Advertisment