‘महाकुंभ आना चाहती थीं सुनीता विलियम्स, गणेश जी की मूर्ति के साथ स्पेस में रहीं’ धार्मिक हैं अमेरिकी एस्ट्रोनॉट

सुनीता विलियम्स 9 महीने 14 दिन बाद धरती लौट आईं हैं. स्पेस में रहते हुए उन्होंने महाकुंभ को याद किया. वे अपने साथ गणेश जी की मूर्ति ले गईं थीं. उन्होंने महाकुंभ आने की भी इच्छा जताई थी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sunita Williams wants to join Mahakumbh Went in space with Ganesh Ji Statue

Sunita Williams

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने और 14 दिनों के लंबे इंतजार के बाद धरती वापस लौट आई हैं. लंबे वक्त तक स्पेस स्टेशन में रहने के बाद भी सुनीता को भारत याद रहा. उन्हें 144 साल बाद लगे महाकुंभ की भी याद आई. सुनीता को महाकुंभ जाने का बहुत मन था पर स्पेस में होने के वजह से वह नहीं जा पाईं 

Advertisment

सुनीता के धरती लौटने के कारण उनके परिवार में खुशी की लहर है. परिवार का कहना है कि सुनीता विलियम्स इस साल जरूर भारत आएंगी. सुनीता की भाभी फाल्गुनी पंड्या का कहना है कि उनकी जब सुनीता से बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि इस बार वे महाकुंभ जाएंगी. महाकुंभ का नाम सुनकर सुनीता बहुत ज्यादा खुश हुईं थीं. उन्होंने अपनी भाभी से महाकुंभ की तस्वीरें भी भेजने के लिए कहा था. परिवार का कहना है कि महाकुंभ में मां गंगा की गोद में आने का मन सुनीता का भी बहुत था पर स्पेस में फंसे होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाईं.

बहुत आध्यात्मिक हैं सुनीता

सुनीता की भाभी फाल्गुनी ने बताया कि सुनीता को भारत और भारत से जुड़ी चीजों से बहुत प्रेम है. भारतवासियों का उन्हें बहुत प्यार मिला है. सुनीता विलियम्स बहुत आध्यात्मिक इंसान हैं. उनकी आध्यात्मिकता का पता आप इसी से लगा सकते हैं कि वे अंतरिक्ष में अपने साथ भगवान गणेश की मूर्ति लेकर गईं थीं. सुनीता का गणपति पर बहुत ज्यादा भरोसा है. इससे पहले, सुनीता जब अंतरिक्ष में गईं थीं तो वे अपने साथ भगवद्गीता, भगवान शिव और ओम लेकर गईं थीं. 

9 महीने 14 दिनों बाद लौटी सुनीता विलियम्स

सुनीता अपने तीन साथियों के साथ बीते नौ महीने और 14 दिनों से अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर फंसी हुईं थीं. उनके रॉकेट ने बुधवार सुबह 3.28 मिनट पर फ्लोरिडा के तट के पास मैक्सिको की खाड़ी में पैराशूट से स्पेशल डाउन किया. 17 घंटे का सफर तय करके वे धरती पहुंची हैं. नासा की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेशल डाउन का एक वीडियो भी साझा किया गया है.

Mahakumbh Sunita Williams
      
Advertisment