/newsnation/media/media_files/2025/03/18/BnlKIcvDP7s65VFHk2Vk.jpg)
Sunita Williams cousin
अमेरिका की अतंरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स सहित चार एस्ट्रोनॉट्स मंगलवार को धरती के लिए रवाना हो गईं हैं. इस वक्त दुनिया भर की नजरें उनके ऊपर टिकी हुईं हैं. नौ महीने बाद ये एस्ट्रोनॉट्स धरती वापस आ रहे हैं. चारों एस्ट्रोनॉट्स स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में सवाल होकर घर वापस आ रहे हैं.
सुनीता भारतीय मूल की महिला हैं. ये तो सभी जानते हैं, पर लोग जो नहीं जानते न्यूजनेशन आपको आज उस बारे में बताएगा. न्यूज नेशन ने सुनीता के चचेरे भाई दिनेश रावल से बात की और सुनीता की अनसुनी बातों के बारे में जानने की कोशिश की.
👉 सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई से न्यूज नेशन की एक्सक्लूसिव बातचीत
— News Nation (@NewsNationTV) March 18, 2025
👉 दिनेश रावल ने बताया जब बचपन में ऊंट पर चढ़ गईं थी सुनीता, वीडियो में जानिए पूरा किस्सा#SunitaWilliams#Exclusive#NewsNation#DineshRawal | @himaninaithanipic.twitter.com/D9TS6P5Pk5
दिनेश ने क्या बताया, आप भी पढ़िए…
सुनीता जब छोटी थी, मेरे ख्याल से चार-पांच साल के बीच की होगी. तब वह हमारे गांव जुलासा आई थी. जुलासा में हमने उसे कैमल (ऊंट) पर बिठाया तो वह कैमल पर से उतर ही नहीं रही थी. वह तो पहले से ही कभी घबराती नहीं थी. वह जब छोटी थी, वह तब भी बहादुर थी.
सुनीता का एक और किस्सा साझा करते हुए भाई ने बताया कि एक बार फिर वो भारत आई थी. वह बड़ी जरूर हो गई थी पर एस्ट्रोनॉट नहीं थी. हम तब उदयपुर गए तो वह रात में 10-11 बजे टहलने निकल गई और रात को डेढ़ बजे वापस आई. मैं तो उसे होटल में ही ढूंढ रहा था कि कहां गई-कहां गई. मैं तो बहुत घबरा गया था. वह वापस आई तो मुझे घबराया देखकर उसने कहा कि मैं मिलिट्री में हूं. मैं घबराने वाली नहीं हूं. तुम ये सोच निकाल दो कि लेडीज घबराती हैं, लेडीज डरती हैं. लेडीज बिल्कुल नहीं घबराती. दुनिया में ये लेडीज के बोल्ड बनने का मौका है. ये बात उन्होंने उस टाइम की थी. आज दुनिया के सामने एक बड़ी एस्ट्रोनॉट के रूप में वे सामने आईं हैं. परिवार के रूप में हमें आज उस बात पर गौरव है.
उन्होंने कहा कि सुनीता जब भी इंडिया आती है तो वह हमारे ही घर आती है. यहीं रुकती है. उन्होंने कहा कि एक बार सुनीता हमारे साथ समुद्र किनारे गईं थीं. इस दौरान उन्होंने एक तोप बनाया और तोप में टॉप पर उन्होंने राम लिखा. हमारे घर का हर संस्कार उनके अंदर भी है. जैसे हमारे घर में बड़े बाल रखने की परंपरा है तो उन्होंने भी बड़े बाल रखने शुरू कर दिए थे.
बता दें, सुनीता अपने साथ अंतरिक्ष में भगवान गणेश की मूर्ति लेकर गई हैं और ये मूर्ति उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने ही दी थी. उन्होंने बताया कि सुनीता के पिता भी बहुत धार्मिक थे और भगवान को बहुत मानते थे.