/newsnation/media/media_files/2024/11/10/GIW7WwLteCvldVQnAVdD.jpg)
Canadian High Commission
नई दिल्ली में कनाडा स्थित उच्चायोग के समक्ष रविवार को हिंदू और सिख संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी घई. दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में वहां तैनात हो गई. बैरिकेडिंग लगा दी गई. दरअसल, यह विरोध प्रदर्शन कनाडा में हुए हिंदू मंदिर पर हमले के प्रति नाराजगी व्यक्त करने के लिए था. बता दें, कनाडा के ब्रैम्पटन में चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की थी और हिंदुओं के साथ मारपीट की थी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mia Khalifa के साथ हुआ बड़ा हादसा, बिकनी में शूट करवाते हुए सिर के बल गिरीं एडल्ट स्टार; देखें PHOTOS
प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी
हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के प्रदर्शनकारी कनाडाई उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे थे. इस दौरान, उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग गिराने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की, उन्होने कहा- हिंदू और सिख एक हैं. भारत अपने मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra: वक्फ को 1000 करोड़ दो, पुलिस में 30% मुस्लिमों को भर्ती करो…उलेमा बोर्ड ने 17 शर्तों के साथ कांग्रेस-NCP का किया समर्थन
यह है पूरा मामला
कुछ दिन पहले ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास भारत समर्थकों और चरमपंथियों के बीच झड़प हो गई थी. चरमपंथियों ने भारत के तिरंगे को थामे लोगों पर हमला कर दिया था. कुछ लोग मंदिर में शरण लेने के लिए अंदर चले गए. इस दौरान चरमपंथियों ने मंदिर पर भी हमला कर दिया था. ब्रैम्पटन से पहले मिसिसॉगा और विंडसर के मंदिरों में भी ऐसे हमले हो चुके हैं. बता दें, ब्रैम्पटन में हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.