Maharashtra: वक्फ को 1000 करोड़ दो, पुलिस में 30% मुस्लिमों को भर्ती करो…उलेमा बोर्ड ने 17 शर्तों के साथ कांग्रेस-NCP का किया समर्थन

महाराष्ट्र के ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के महाविकास अघाड़ी को समर्थन करने का पत्र वायरल हो रहा है. इस वजह से महाविकास अघाड़ी नेता असहज हैं. मुस्लिम संगठन ने 17 मांगे रखी हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MVA Tense over Ulema Board Support Letter

MVA Tense over Ulema Board Support Letter

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र और महाविकास अघाड़ी के बीच हुए एक समझौते का पत्र वायरल हो रहा है. उलेमा बोर्ड के समर्थन पत्र के वायरल होने के बाद से महाविकास अघाड़ी के नेता खुद असहज हो गए हैं. इस पत्र से साफ हो गया कि महाराष्ट्र के मुस्लिम संगठन खुलकर महाविकास अघाड़ी का समर्थन कर रहे हैं.   

Advertisment

 

 

पत्र में उलमा बोर्ड ने क्या लिखा?

महाराष्ट्र के ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सात अक्टूबर को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने दावा किया था वे महाराष्ट्र के सक्रिय उलेमाओं का संगठन है. 2023 में बोर्ड ने कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के साथ बैठक की थी. बोर्ड ने लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने की बात की थी, जिस वजह से महाराष्ट्र में कांग्रेस सहित महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया. 

उलमा बोर्ड ने रखी अपनी 17 मांगें

पत्र में मुस्लिम संगठन ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में भी महाविकास अघाड़ी को समर्थन देंगे. राज्य में अगर विपक्षी गठबंधन की सरकार आती है तो हमारी इन मांगों को पूरा किया जाए. उलेमा बोर्ड की यह 17 मांगे काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. खास बात है कि पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और रांकपा (एससीपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के हस्ताक्षर हैं. पत्र में दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव में उनके दल का समर्थन करने के लिए उलेमा बोर्ड को धन्यवाद दिया है. कांग्रेस और एनसीपी अध्यक्ष ने उलेमा संगठन को आश्वासन दिया है कि सरकार बनने पर वे उनकी मांगों को पूरा करेंगे. अब यह पत्र वायरल हो गया है, जिस वजह से दोनों दलों के नेता चुप हो गए हैं.

शिवसेना यूबीटी ने साधी चुप्पी

उलेमा बोर्ड के पत्र के बारे में शिवसेना ने अब तक शांति बनाए रखी है. हालांकि, हाल में शिवसेना प्रत्याशी सुनील प्रभु ने मुंबई के मौलानाओं के साथ बैठक की थी, जिसकी वीडियो वायरल हुई थी. इसके बाद वे सफाई देते हुए घूम रहे थे. पूरे मामले में अब एक चीज तो साफ हो गया है कि महाराष्ट्र के मुस्लिम संगठन खुले रूप से महाविकास अघाड़ी का समर्थन कर रहे हैं. 

 

 

 

maharashtra Maharashtra Elections rahul gandhi sharad chandra Maharashtra Elections 2024
      
Advertisment