/newsnation/media/media_files/2024/11/09/yY2bNrBrOHnojlvdiknh.jpg)
Madarsa Teacher putting chilli powder on private parts of boy
केरल पुलिस ने मदरसा के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. उस पर एक छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप है. वह अपने एक छात्र के गुप्तांग पर लाल मिर्च का पाउडर लगाता था. शिकायत के बाद आरोपी केरल से फरार हो गया था. वह अलग-अलग राज्यों में छिपता फिर रहा था. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी मदरसा शिक्षक की हुई पहचान
पुुलिस ने शनिवार को बताया उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के मदरसा शिक्षक को पकड़ा है. वह एक छात्र को लोहे के डिब्बे से दागता था. आरोपी की पहचान हो गई है. आरोपी मदरसा शिक्षक का नाम- उमैर अशरफी है. वह कन्नूर के पड़ोसी जिला मलप्पुर जिले के तनूर का रहने वाला है. अशरफी पर आरोपी है कि वह छात्र के गुप्तांगों पर लाल मिर्च का पाउडर लगाता था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करना है तो ऐसे बुक करें होटल, पुलिस मम्मी का नंबर मांगे तो यह करें
शिकायत के बाद से यहां-वहां छिप रहा था आरोपी
छात्र अशरफी की हरकतों से थक गया और उसने पुलिस थाने में शिकायत कर दी. अशरफी को जैसे ही इस रिपोर्ट के बारे में पता चला तो वह राज्य से फरार हो गया. वह कभी कर्नाटक में छिपता था तो कभी तमिलनाडु में जाकर छिप जाता था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी.
ऐसे पकड़ाया गया आरोपी
इसी जांच के दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि वह तमिलनाडु के कोयंबटूर से होकर अपने गृह जिले जा रहा है. पुलिस भी जानकारी मिलते ही तनूर पहुंच गई. गांव में पुलिस छिपकर उसके आने का इंतजार करने लगा. आरोपी अशरफी ने जैसे गांव में पुलिस को देखा, वह दोबारा वहां से भाग गया. हालांकि, इस बार वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने उसे धर दबोच लिया.
अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
अशरफी को कन्नवम पुलिस ने पकड़ा है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अशरफी को यहां की स्थानीय अदालत में पेश किया गया है. अदालत ने शुक्रवार को आरोपी अशरफी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.