दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, रात 12 बजे तक बंद रहेंगे सभी बॉर्डर्स

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. वहीं, राजधानी से सटे सभी बॉर्डर इलाकों पर गुरुवार रात 10 बजे से सख्त ट्रैफिक पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. वहीं, राजधानी से सटे सभी बॉर्डर इलाकों पर गुरुवार रात 10 बजे से सख्त ट्रैफिक पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
DELHI TRAFFIC RULES

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी Photograph: (sm)

देश की राजधानी दिल्ली में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. एडिशनल सीपी (ट्रैफिक) दिल्ली, दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर इलाकों पर गुरुवार रात 10 बजे से सख्त ट्रैफिक पाबंदियां लागू कर दी गई हैं, जो 15 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेंगी. इस दौरान किसी भी कॉमर्शियल वाहन की एंट्री दिल्ली में प्रतिबंधित रहेगी. 

बॉर्डर कई पुलिस टीमें हैं तैनात

Advertisment

टिकरी, बदरपुर समेत दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स पर पुलिस की कई टीमें तैनात हैं. दिल्ली पुलिस लगातार पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से संपर्क में है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे. स्वतंत्रता दिवस की सुबह होने वाले वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े.

हर प्वाइंट पर तैनात हैं अधिकारी

यातायात प्रबंधन के लिए अधिकतम पुलिस बल तैनात किया गया है. हर मेन प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और लोगों को गाइड करते रहेंगे. मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के साथ-साथ एसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारी भी क्षेत्र में मौजूद रहकर हालात की निगरानी करेंगे. 

आम नागरिकों ना हो कोई परेशानी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन सख्त व्यवस्थाओं का उद्देश्य 15 अगस्त को यातायात को पूरी तरह सुचारू रखना और वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की बाधा से बचना है. साथ ही आम नागरिकों को भी यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रख गया है. 

ये भी पढे़ें- लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन, ऐसे देखें लाइव

ये भी पढ़ें- किस प्रधानमंत्री ने दिया सबसे छोटा और बड़ा भाषण, जानें पीएम मोदी के 11 भाषणों का वक्त

INDIA independence-day Delhi Traffic Advisory delhi police traffic advisory Delhi NCR Traffic Advisory
Advertisment