Independence Day 2025: लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन, ऐसे देखें लाइव

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि समारोह की शुरुआत सुबह करीब 7:30 बजे होगी.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि समारोह की शुरुआत सुबह करीब 7:30 बजे होगी.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
PM Modi

PM Modi speech live streaming Photograph: (News Media)

आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. आप उनका भाषण और पूरा समारोह टीवी, मोबाइल, ऐप या वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे?

कार्यक्रम का समय

Advertisment

आपको बता दें कि समारोह की शुरुआत सुबह करीब 7:30 बजे होगी. सबसे पहले माननीय अतिथि सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देंगे, फिर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी और राष्ट्रगान "जन गण मन" गाया जाएगा.

  • सुबह 7:30 बजे: पीएम मोदी का लाल किले पर आगमन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत.

  • सुबह 7:32 बजे: भारतीय सशस्त्र बल और दिल्ली पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर.

  • सुबह 7:35 बजे: राष्ट्रीय ध्वज फहराना.

  • सुबह 7:37 बजे: राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान.

  • सुबह 7:45 बजे: प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शुरू.

टीवी पर ऐसे देखें लाइव

अगर आप टीवी पर प्रधानमंत्री का भाषण और समारोह देखना चाहते हैं, तो दूरदर्शन (DD National) पर लाइव देख सकते हैं. चैनल नंबर इस प्रकार हैं:-

  • टाटा स्काई - 114

  • सन डायरेक्ट - 310

  • वीडियोकॉन D2H - 127

  • एयरटेल DTH - 136

ऑनलाइन ऐसे देखें लाइव

मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर लाइव देखने के लिए DD News 24x7 या प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल पर जाएं. PIB के चैनल पर स्वतंत्रता दिवस का लाइव वीडियो शेड्यूल कर दिया गया है, आप नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं.

ऐप पर ऐसे देखें लाइव

Narendra Modi ऐप, Prasar Bharati ऐप और Waves ऐप पर भी पीएम मोदी का भाषण लाइव देखा जा सकता है.

वेबसाइट पर ऐसे देखें लाइव

प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in/live-tv पर जाकर भी आप लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

इस तरह, टीवी, मोबाइल, ऐप और वेबसाइट- किसी भी माध्यम से आप आज के ऐतिहासिक क्षण का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: देश के इन इलाकों में 18 अगस्त को मानाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, ये है वजह

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: थोड़ी देर में पीएम मोदी लाल किले की प्रचीर से देंगे ऐतिहासिक संबोधन, हो सकते हैं बड़े ऐलान
PM modi pm-modi-live 15 august independence day PM Modi speech independence day pm modi speech at red fort
Advertisment