/newsnation/media/media_files/2025/08/15/pm-modi-speech-2025-08-15-08-31-35.jpg)
pm modi speech Photograph: (social media)
देश आज यानी शुक्रवार को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर साल की तरह 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित हो रहा है. यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने परंपरा के अनुसार तिरंगा फहराया. इसके साथ राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले से अपना 12वां स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन दिया. अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर उन्होंने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब लाल किले से लगातार भाषण देने के मामले में जवाहरलाल नेहरू के बाद वे दूसरे पायदान पर हैं.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा,आर्थिक विकास के साथ अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर जोर दिया है. स्वतंत्रता दिवस के तहत लाल किले और आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. कुल 11 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी और 3 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए. सुरक्षा को लेकर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में बादल छाए रहने वाले हैं. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है. इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम 'नया भारत' रखी गई है.
- Aug 15, 2025 09:07 IST
RSS दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है, 100 साल का इतिहास: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जन्म हुआ. सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन आरएसएस की पहचान रही है. आरएसएस मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर चला है. यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है. 100 साल का इतिहास है. मैं आज लाल किले की प्राचीर से आरएसएस की 100 साल की इस यात्रा में सभी स्वयंसेवियों को नमन करता हूं.
- Aug 15, 2025 09:03 IST
भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मानने लगा है: पीएम मोदी
आज भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मानने लगा है. बढ़ती इकॉनामी की लाभार्थी हमारी नारी है, लेकिन इसे गति देने हमारी नारी शक्ति का अहम योगदान है. हर सेक्टर में हमारी नारी शक्ति छाई हुई है. खेल के मैदान में छाई हुई हैं. आज गर्व के साथ नारी कंधे से कंधा मिलकर चल रही हैं. हमने तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाने की प्रण लिया था. अब तक दो करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं. भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है. व्यवस्थाएं बदल रही हैं. आज भारत चावल, गेहूं और सब्जियों के उत्पादन में दूसरे पायदान पर है. पीएम किसान सम्मान निधि हो, फसल बीमा हो, हर तरह से किसानों को सक्षम बनाया जा रहा है.
- Aug 15, 2025 08:51 IST
3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी सूचना है. 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को शुरू कर रहे हैं. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की ओर दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.
- Aug 15, 2025 08:43 IST
समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है. इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं. बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलेगा। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आएंगे। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम की जाएंगी.
- Aug 15, 2025 08:42 IST
किसी की लकीर छोटी करने में ऊर्जा ना खपाएं: पीएम मोदी
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है. किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमें अपनी लकीर लंबी करनी है. हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी और ऐसे समय में जब वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोते नहीं रहें बल्कि हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे. अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता. उन्होंने कहा कि बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है. लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है.
- Aug 15, 2025 08:42 IST
हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें बेस्ट होना है. यही समय की मांग है इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह कर रहा हूं और देश के सभी इंफ्यूलएंसर्स से कहना चाहता हूं कि आइए, ये किसी राजनतीकि दल का एजेंडा नहीं है. भारत हम सबका है. हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है. आने वाला युग EV का है. दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए. हमें प्रॉडक्शन की लागत भी घटानी होगी.
- Aug 15, 2025 08:41 IST
2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की कीमत है: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लोन लेकर कारोबार में जुटे हैं. सरकार के नियमों में बदलाव करना है. 2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की कीमत है. हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते. ये आगे बढ़ने का अवसर है. बड़े सपने देखने का अवसर है. संकल्प के लिए समर्पित होने का अवसर है और जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं. हमारे MSME का लोहा दुनिया मानती है. हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है. हमें क्वालिटी में निरंतर नई ऊंचाइयों को छूना है.
- Aug 15, 2025 08:23 IST
'परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे': पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं. 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम कर रहे हैं। परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे. इस सेक्टर में निजी क्षेत्र के लिए रास्ते खुल गए हैं.
- Aug 15, 2025 08:21 IST
क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि तकनीक के कारण कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं. हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं। नेशनल डीप वाट मिशन जल्द शुरू होगा. समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर में तेजी से काम हुआ है। हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं लाल किले के प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों का आह्वान करता हूं कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता. होना चाहिए. लड़ाके विमानों के लिए अपना इंजन होना चाहिए.
- Aug 15, 2025 08:18 IST
50 साल पहले सेमीकंडक्टर की फाइल दब गई थी: लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर बनाने का कारखाना लगाने की योजना 50-60 साल पहले आई लेकिन फाइलें अटक गईं, लटक गई और भटक गई. 50 साल पहले सेमीकंडक्टर की फाइल दब गई थी. लेकिन अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में आएगा. छह यूनिट बन गई हैं और चार और सेमीकंडक्टर प्लान को हरी झंडी दी गई है. लेकिन इस साल के अंत तक भारत की बनी हुई, भारत में बनी हुई भारत के लोगों की ओर से बनी हुई सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम सब जानते हैं कि एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. पेट्रोल, डीजल, गैस के लिए हमें लाखों करोड़ों रुपयों खर्च करने पड़ते हैं. हमें इस संकट से देश को आत्मनिर्भर बनाना है. आज 11 वर्ष में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ चुकी है.
- Aug 15, 2025 08:15 IST
हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि मेड इन इंडिया ने कमाल कर दिया: PM मोदी
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी ने हमें गरीब बना दिया था. आत्मनिर्भरता काफी जरूरी है. इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने के रखने और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होने काफी अहम है. हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि मेड इन इंडिया ने कमाल कर दिया. दुश्मन को भी पता नहीं चला कि कौन-कौन से हथियार थे. अगर हम आत्मनिर्भर ना होते, क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी तीव्र गति से कर पाते. पता नहीं कौन साजो-सामनान मिलेगा, इसकी चिंता बनी रहती. लेकिन हमें मेड इन इंडिया की शक्ति सेना के हाथ में दी इसलिए बिना चिंता, बिना रुकावट, बिना हिचकिचाहट, हमारी सेना अपना पराक्रम करती रही. ये पिछले 10 साल से लगातार डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मिशन लेकर चले हैं.
- Aug 15, 2025 08:05 IST
भारत ने यह तय किया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे: PM मोदी
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने यह तय किया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा. इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है. सिंधु समझौता एक तरफा और अन्यायपूर्ण था. राष्ट्रहित में ये समझौता मंजूर नहीं है.
- Aug 15, 2025 08:03 IST
न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को नहीं सहने वाले हैं, लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम मोदी
पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. देश के सीने को झलनी कर दिया गया है. हमने आतंक को और आतंकी को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के समान दुश्मन हैं. उनमें कोई फर्क नहीं है. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है. लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.
- Aug 15, 2025 07:51 IST
हमारी सेना ने वह करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ था: पीएम मोदी
प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है. केंद्र और राज्य सरकार व्यवस्था को सुधारने में लगी हैं. आज हमें बहुत गर्व हो रहा है. लाल की प्रचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को स्लयूट करने का मौका मिला. हमारी सेना ने वह करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा. 22 तारीख के बाद सेना को हमले खुली छूट दी. हमारी सेना ने वह करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ था.
- Aug 15, 2025 07:40 IST
एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज यानि शुक्रवार को देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले हर तरह से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है.
- Aug 15, 2025 07:06 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.उन्होंने एक्स पर लिखा कि शुक्रवार का दिन हमारे देश के लिए अहम है, जब हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी और उनके द्वारा प्रदत्त आज़ादी का जश्न मनाते हैं. हमें न केवल अपने इतिहास को याद रखना चाहिए, बल्कि यह सोचने का भी समय है कि हम अपने देश को कैसे एक विकसित और सशक्त राष्ट्र बना सकते हैं.
Wishing everyone a very happy Independence Day. May this day inspire us to keep working even harder to realise the dreams of our freedom fighters and build a Viksit Bharat. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2025 - Aug 15, 2025 07:02 IST
सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंले संदेश दिया, 'आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.
- Aug 15, 2025 07:01 IST
Independence Day 2025: जानें किसने कितनी बार फहराया झंडा
लाल किले पर पहली बार जवाहरलाल नेहरू ने 1947 में झंडा फहराया था. इसके उन्होंने लगातार 1963 तक 17 बार झंडा फहराया है. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1976 तक और 1980 से 1980 तक 16 बार झंडा फहराया था. आज 12वीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से झंडा फहराने जा रहा हैं. 2004 से लेकर 2013 तक मनमोहन सिंह ने 10 बार झंडा फहराया था. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड रहा है. यह रिकॉर्ड पहले जवाहरलाल नेहरू के नाम था. उन्होंने 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था.