/newsnation/media/media_files/2025/08/14/which-pm-give-longest-speech-2025-08-14-14-52-24.jpg)
15 August 2025: पूरा देश आजादी के जश्न की खुमारी में डूबा है. भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. क्या छोटे क्या बड़े हर कोई अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने के बाद अब विकास की नई ऊचाइयां छू रहा है. भारत की प्रतिभा ने दुनियाभर में डंका मचा रखा है. खेल हो, पढ़ाई हो या फिर कारोबार हर फील्ड में भारतीय दुनिया को अपना लोह मनवा रहे हैं. गुलामी जंजीरों को तोड़कर अब नया भारत आगे बढ़ रहा है. इस बार भी नया भारत थीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि देश के किस प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर सबसे बड़ा भाषण दिया है या फिर ऐसा कौन सा पीएम जिसने सबसे छोटा भाषण दिया.
किस प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त पर दिया सबसे बड़ा भाषण
देशभर में आजादी के 78 वर्षों में कई प्रधानमंत्री आए और उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान सबसे लंबा भाषण जिस प्रधानमंत्री के नाम दर्ज हुआ वह हैं एनडीए सरकार के बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी. जी हां नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 2024 में अपना सबसे लंबा भाषण दिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कुल 98 मिनट भाषण दिया और देशवासियों को संबोधित किया.
इन प्रधानमंत्रियों ने भी दिए लंबे भाषण
पीएम मोदी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण 1947 में दिया था. वहीं इससे कम यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने 1997 में 72 मिनट की स्पीच दी थी. उनके बाद यूपीए सरकार के ही डॉ. मनमोहन सिंह ने 2005 में 50 मिनट लंबा भाषण दिया था.
किस पीएम ने दिया सबसे छोटा भाषण
15 अगस्त पर सबसे छोटा भाषण की बात करें तो 1954 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सिर्फ 14 मिनट का ही भाषण दिया था. इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में 25 मिनट और डॉक्टर मनमोहन सिंह ने वर्ष 2012 में 32 मिनट का भाषण दिया था.
क्या है पीएम मोदी के 11 भाषणों का वक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से कुल 11 भाषण दे चुके हैं.
पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण 2024 में 98 मिनट का दिया. वहीं 2023 में 90 मिनट का भाषण दिया. इससे पहले 2022 में 83 मिनट, 2021 में 88 मिनट 2020 में 90 मिनट, 2019 में 92 मिनट, 2018 में 83, 2017 में 56 मिनट 2016 में 96, 2015 में 88 और 2014 में 65 मिनट की स्पीच दी थी.
य़ह भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस पर ट्राई करें ये Tricolor Outfit Ideas