'बेटों को दौलत और बेटियों को समझा जाता है बोझ', नोएडा निक्की मर्डर केस पर बोलीं किरण बेदी

Kiran Bedi on Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में बेटों के दौलत और बेटियों को बोझ समझा जाता है.

Kiran Bedi on Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में बेटों के दौलत और बेटियों को बोझ समझा जाता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kiran Bedi Ex IPS Officer

निक्की मर्डर केस पर किरण बेदी ने दी प्रतिक्रिया Photograph: (ANI)

Kiran Bedi on Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज की खातिर 28 वर्षीय निक्की को ससुराल वालों ने आग के हवाले कर दिया. जिसे उसकी मौत हो गई. निक्की की हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोग आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. निक्की मर्डर केस पर पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की.

Advertisment

समाज की मानसिकता को दिखाता है ये मामला- किरण बेदी

पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि, ये घटना समाज की उस मानसिकता तो दर्शाती है जो मध्यकाल से ही बेटियों को "बोझ" और बेटों को "धन का स्रोत" मानती रही है. उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि, इससे पता चलता है कि "दहेज की भूख का कोई अंत नहीं है." उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "जिस तरह से उसे जलाया गया, उससे पता चलता है कि मध्यकाल से ही हमारा समाज बेटों को धन का स्रोत मानता आया है, जबकि बेटियों को धन छीनने वाली समझा जाता है. यह मानसिकता आज भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि बेटियों को बोझ समझने वाली इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. किरण बेदी ने कहा कि यह अमानवीय है और दिखाता है कि दहेज की भूख का कोई अंत नहीं है.

शादी के बाद से ससुराल वालों का जुल्म सह रही थी निक्की

निक्की के परिवार का आरोप है कि 2016 में उनकी शादी के बाद से ही निक्की को वर्षों तक दुर्व्यवहार और बढ़ती दहेज की मांगों का सामना करना पड़ा. किरण बेदी ने कहा कि उन्होंने निक्की के ससुराल वालों को एक स्कॉर्पियो एसयूवी, एक मोटरसाइकिल और सोने के आभूषण पहले ही दे दिए थे, लेकिन बाद में मांग बढ़कर 36 लाख नकद और एक लग्जरी कार हो गई.

निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी उसके जेठ के साथ हुई है. जब निक्की पर हमला किया गया तो कंचन से मोबाइल फोन से पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जिसकी कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक क्लिप में निक्की को उसके बालों से घसीटते हुए दिखाया गया, जबकि एक अन्य क्लिप में उसे आग की लपटों में घिरी हुई सीढ़ियों से नीचे उतरते और फिर गिरते हुए देखा जा सकता है.

अब तक चार लोगों की हुई गिरफ्तारी

निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें निक्की का पति, सास, जेठ और उसका ससुर शामिल है. बता दें कि निक्की को 21 अगस्त को दहेज की खातिर आग के हवाले कर दिया गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. उसके बाद उसे नोएडा के एक अस्पताल ले जाता गया. जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Dowry Murder Case : पति और सास के बाद पुलिस ने जेठ को भी किया गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार

ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में हुई चौथी गिरफ्तारी, जानें केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

Greater Noida Dowry Murder Case nikki murder Greater Noida Kiran Bedi Khushboo Patani Nikki Murder Case Nikki Murder Case
Advertisment