Greater Noida Dowry Murder Case : पति और सास के बाद पुलिस ने जेठ को भी किया गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार

Greater Noida Dowry Murder Case : ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला में मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है.

Greater Noida Dowry Murder Case : ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला में मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Greater Noida dowry murder case

Greater Noida dowry murder case Photograph: (Social Media)

Greater Noida Dowry Murder Case : ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित निक्की मर्डर केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के तीसरे आरोपी रोहित भाटी को भी गिरफ्तार कर लिया है. रोहित भाटी आरोपी विपिन भाटी का बड़ा भाई और मृतका निक्की का जेठ है. गौतमबुद्ध नगर की कासना पुलिस ने रोहित को सिरसा टोल के पास से गिरफ्तार किया है. कासना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित आभियुक्त रोहित की गिरफ्तारी मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से की गई है.  इससे पहले पुलिस ने रविवार को निक्की की सास को गिरफ्तार किया था. सास पर साजिश में शामिल होने और सबूतों को छिपाने का आरोप है. 

मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Advertisment

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला में मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है. निक्की की सास को कल गिरफ्तार किया गया था. दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या के आरोपी उसके पति विपिन भाटी को कल पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित भाटी के खिलाफ 22 अगस्त को थाना कासना में तहरीर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद से पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. रोहित घटना की रात से फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसको धर दबोचा. 

पिता ने बयां किया दर्द

पुलिस ने अनुसार मृतका निक्की के पिता ने बताया था कि 2016 में निक्की और उसकी बहन की शादी एक ही परिवार में दो भाइयों ( रोहित और विपिन) के साथ बड़ी धूमधाम से की थी. निक्की की शादी निपिन और उसकी बहन कंचन की शादी रोहित भाटी के साथ हुई थी. आरोप है कि ससुराल वालों ने शांदी में स्कॉर्पियों गाड़ी की मांग की थी. ससुराल वालों की इस मांग को पूरा भी कर दिया गया. लेकिन इसके बाद उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग रखी, जो हमने दे दी. बावजूद इसके उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही थी. अब वो लोग हमसे 36 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. निक्की के पिता ने बताया कि रोहित और विपिन दोनों भाई कोई काम नहीं करते हैं. शादी के बाद से ही दोनों पैसों की मांग कर रहे थे. 

Nikki Murder Case nikki murder nikki murder reason Greater Noida Dowry Murder Case Noida Dowry Murder Case
Advertisment