/newsnation/media/media_files/2025/08/25/greater-noida-dowry-murder-case-2025-08-25-09-57-28.jpg)
Greater Noida dowry murder case Photograph: (Social Media)
Greater Noida Dowry Murder Case : ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित निक्की मर्डर केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के तीसरे आरोपी रोहित भाटी को भी गिरफ्तार कर लिया है. रोहित भाटी आरोपी विपिन भाटी का बड़ा भाई और मृतका निक्की का जेठ है. गौतमबुद्ध नगर की कासना पुलिस ने रोहित को सिरसा टोल के पास से गिरफ्तार किया है. कासना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित आभियुक्त रोहित की गिरफ्तारी मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से की गई है. इससे पहले पुलिस ने रविवार को निक्की की सास को गिरफ्तार किया था. सास पर साजिश में शामिल होने और सबूतों को छिपाने का आरोप है.
मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला में मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है. निक्की की सास को कल गिरफ्तार किया गया था. दहेज की मांग को लेकर निक्की की हत्या के आरोपी उसके पति विपिन भाटी को कल पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित भाटी के खिलाफ 22 अगस्त को थाना कासना में तहरीर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद से पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. रोहित घटना की रात से फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसको धर दबोचा.
#WATCH | Greater Noida dowry murder case | Deceased Nikki's brother-in-law has been arrested by Noida Police
— ANI (@ANI) August 25, 2025
This is the third arrest in the case so far. Nikki's mother-in-law was arrested yesterday. Her husband, Vipin Bhati, accused of murdering Nikki over dowry demands, was… pic.twitter.com/6i2odL9Hr0
पिता ने बयां किया दर्द
पुलिस ने अनुसार मृतका निक्की के पिता ने बताया था कि 2016 में निक्की और उसकी बहन की शादी एक ही परिवार में दो भाइयों ( रोहित और विपिन) के साथ बड़ी धूमधाम से की थी. निक्की की शादी निपिन और उसकी बहन कंचन की शादी रोहित भाटी के साथ हुई थी. आरोप है कि ससुराल वालों ने शांदी में स्कॉर्पियों गाड़ी की मांग की थी. ससुराल वालों की इस मांग को पूरा भी कर दिया गया. लेकिन इसके बाद उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग रखी, जो हमने दे दी. बावजूद इसके उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही थी. अब वो लोग हमसे 36 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. निक्की के पिता ने बताया कि रोहित और विपिन दोनों भाई कोई काम नहीं करते हैं. शादी के बाद से ही दोनों पैसों की मांग कर रहे थे.