/newsnation/media/media_files/2025/11/04/snowfall-alert-2025-11-04-22-22-25.jpg)
Snowfall Alert: देशभर के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज सर्द हो चला है. कहीं-कहीं तो सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंड भी पड़ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट बर्फबारी को लेकर है. जी हां पहाड़ी राज्यों में स्नो फॉल का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में मैदानी इलाकों में तापमान लुढ़कने के आसार बने हुए हैं. बता दें कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में नवंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को इन तीनों राज्यों के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे मौसम अचानक ठंडा हो गया.
गुलमर्ग में ताज़ा बर्फबारी से बढ़ी रौनक
जम्मू-कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में मंगलवार को इस सीजन की ताज़ा बर्फबारी हुई. अफरवात और मुख्य कटोरा क्षेत्र सफेद चादर में ढक गए, जिससे घाटी की खूबसूरती और बढ़ गई। स्थानीय लोगों और सैलानियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पर्यटक बर्फ से खेलते और सर्द मौसम का आनंद लेते नजर आए. होटल व्यवसायियों और टूर ऑपरेटरों ने इसे सर्दियों के पर्यटन सीजन की शानदार शुरुआत बताया.
कश्मीर में और बढ़ेगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. इससे पर्यटक और शीतकालीन खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ गया है. स्कीइंग, स्नो-बाइकिंग और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
IMD Weather Alert (Nov 4–7)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 4, 2025
Thunderstorms ⛈️ with lightning ⚡ and strong winds 💨 (40–50 kmph) likely over Jammu region, Himachal Pradesh & Uttarakhand today.
🌧️ Heavy rain possible in isolated areas of Tamil Nadu (Nov 4–6).
💦 Light to moderate rain/thundershowers expected… pic.twitter.com/dVcZJgAdT8
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है. ऊंचाई वाले इलाकों जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा तक) चलने की भी चेतावनी दी गई है. तापमान में भारी गिरावट के कारण देहरादून, नैनीताल और मसूरी जैसे क्षेत्रों में सर्दी बढ़ गई है.
पर्यटकों और किसानों के लिए दोहरा असर
जहां एक ओर बर्फबारी से पर्यटन उद्योग में रौनक लौट आई है, वहीं दूसरी ओर किसानों को फसलों पर ठंड के असर की चिंता सता रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बारिश लंबे समय तक जारी रही, तो रबी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक पूरी तरह से हो चुकी है. बर्फबारी ने जहां पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान लाई है, वहीं आम लोगों को अब गर्म कपड़ों और हीटरों की जरूरत महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा से पहले मौसम की स्थिति की जांच अवश्य करें.
यह भी पढ़ें -Snowfall In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट
यह भी पढ़ें - Cyclone Alert: मंगलवार से बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ IMD ने दी एक और चक्रवाती तूफान की चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us