Cyclone Alert: मंगलवार से बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ IMD ने दी एक और चक्रवाती तूफान की चेतावनी

Cyclone Alert: पिछले दिनों चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) ने आंध्र-प्रदेश एवं इसके बाद पूर्वी तटीय राज्यों में भारी तबाही मचाई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मोंथा के बाद अब एक नया चक्रवात बनने की संभावना है

Cyclone Alert: पिछले दिनों चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) ने आंध्र-प्रदेश एवं इसके बाद पूर्वी तटीय राज्यों में भारी तबाही मचाई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मोंथा के बाद अब एक नया चक्रवात बनने की संभावना है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cyclone Alert

Cyclone Alert: पिछले दिनों चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) ने आंध्र-प्रदेश एवं इसके बाद पूर्वी तटीय राज्यों में भारी तबाही मचाई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मोंथा के बाद अब एक नया चक्रवात बनने की संभावना है, जिससे अगले 48 घंटों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी हुई है. जी हां देश के कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान परेशानी खड़ी कर सकता है. इस दौरान जोरदार हवाओं के साथ भारी बारिश लोगों की मुश्किल बड़ा सकती है. आइए जानते हैं कि इससे जुड़ी जानकारी. 

Advertisment

नया सिस्टम और उसकी दिशा

IMD के मुताबिक 2 नवम्बर को सुबह 8:30 बजे बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग और म्यांमार तट के समीप एक कम-दबाव क्षेत्र बनना शुरू हुआ है.  इस प्रणाली से जुड़ा चक्रवाती सर्कुलेशन समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. ऐसे में अगले 48 घंटों के दौरान यह सिस्टम उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास प्रभावी होने का अनुमान है. 

देश के इन राज्यों पर पड़ सकता है असर

चक्रवात एक्टिव होता है तो इसका सीधा भारत के कुछ राज्यों में देखने को मिल सकता है. इसमें पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा प्रमुख रूप से शामिल है. इसके अलावा बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है. 

संभावित असर और चेतावनियां

- हवाओं की गति लगभग 55 किमी/घंटा तक पहुंचेगी और तूफानी-हवाओं की संभावना बनी है. 

- उत्तरी अंडमान सागर एवं आसपास के समुद्र में मौसम अत्यंत अशांत रहेगा. 

- मछुआरों को खुले समुद्र में नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

-  समुद्र किनारे रहने वालों, नाव संचालकों एवं पर्यटकों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.

यहां हल्की बारिश के आसार

चक्रवाती एक्टिविटी के चलते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. एनसीआर में थोड़ा बहुत असर देखा जा सकता है.  कई राज्यों में हल्की-से-भारी बारिश का अनुमान है, जिससे सतर्क रहना आवश्यक है. 

मोंथा ने क्या किया था?

- आंध्र-प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे तटीय राज्यों में बहुत भारी बारिश, तेज हवाएं दर्ज हुई थीं. 

- ट्रेन, नाव, वायु सेवाओं में व्यवधान पैदा हुआ था. 

- मोंथा के बाद इसके अवशेष-चक्रवात आगे अंदरूनी राज्यों जैसे बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश की ओर बढ़े थे, जिनमें भारी बारिश-फ्लैश फ्लड की चेतावनियां थीं.  

तूफान मोंथा ने पूर्वी तटों पर संक्रमणकालीन रूप से बड़े प्रभाव छोड़े थे और अब नया चक्रवात बनने की संभावना ने दोबारा सावधानी-शटर खुला रखा है. विशेष रूप से तटीय-और समुद्री इलाकों में रहने वाले-वासियों, मछुआरों और नाव संचालकों को सतर्क रहना अनिवार्य है. मौसम-परीस्थिति पर ध्यान देना, अधिकारियों की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना और सुरक्षित रहने की-प्रणाली अपनाना अभी अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: महुआ में जीत के लिए तेजस्वी ने तेजप्रताप के खिलाफ खोला मोर्चा

Weather Update Cyclone Alert
Advertisment