Snowfall Alert: द्रास-कारगिल से केदारनाथ तक चारो ओर बर्फ ही बर्फ, मैदानी इलाकों में भी बढ़ी ठंड, दुनिया में कहां-कहां पड़ रही बर्फ?

Snowfall Alert: 3 जनवरी, 2026 को भारत के अधिकांश राज्यों को मौसम बदल गया है. जम्मू-कश्मीर समेत हिमाचल और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इससे मैदानी राज्यों में भी ठंड बढ़ गई है. आइए जानते हैं कहां-कहां स्नोफॉल हो रही है.

Snowfall Alert: 3 जनवरी, 2026 को भारत के अधिकांश राज्यों को मौसम बदल गया है. जम्मू-कश्मीर समेत हिमाचल और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इससे मैदानी राज्यों में भी ठंड बढ़ गई है. आइए जानते हैं कहां-कहां स्नोफॉल हो रही है.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
snowfall alert (1)

snowfall alert (1) Photograph: (ani)

Snowfall Alert: आज यानी 3 जनवरी, 2026 को शनिवार के दिन सुबह बेहद ठंडी रही. दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोल्ड वेव्स चल रही हैं. इन सर्द ठंडी हवाओं से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश पड़ रही है. इस वजह से ही मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरा बढ़ा हुआ है. बता दें कि इस समय दुनिया भर के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. 

Advertisment

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में भी नए साल के बाद 2 जनवरी, 2026 को बर्फ पड़ी है. मनाली के पहाड़ों पर शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी को देखने देश भर से टूरिस्ट आ रहे हैं. देखें सफेद पहाड़ियां

मनाली में बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे टूरिस्टों ने बताया कि उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. वे स्नोफॉल को काफी एंजॉय कर रहे हैं.

बर्फबारी का मजा ले रहे एक और सैलानी ने कहा की पहाड़ों का मौसम दिल्ली के प्रदूषण से काफी बेहतर है. 

वहीं, लद्दाख के द्रास में भी आज सुबह साल की पहली बर्फबारी हुई है. टाइगर हिल से सामने आई खूबसूरत तस्वीरें.

धर्मशाला में भी बर्फ पड़ने से मौसम बदल गया है.

जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से सड़क जाम हो गई है. मुगल रोड पीर की गली में बर्फ हटाने का ऑपरेशन युद्धस्तर पर चल रहा है.  

श्रीनगर में तापमान काफी नीचे गिर चुका है. कोल्ड वेव्स की वजह से घाटी में ठंड का प्रकोप जारी है.

जम्मू और कश्मीर के भद्रवाह घाटी के ऊंचे इलाकों में पहाड़ बर्फ से ढके गए हैं. यहां का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे गिर चुका है. इससे इलाके के कई पानी के स्रोत जम गए हैं. हालांकि, इन वादियों का खूबसूरत नजारा हर किसी का मन मोह रहा है.

डोडा के भालेसा घाटी में भी ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे घाटी में तापमान गिर गया है.

मैदानी राज्यों में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड

शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के भोपाल में शीतलहर चल रही थी. इसके साथ कोहरे की मोटी चादर भी चढ़ी हुई थी.

अयोध्या में भी सुबह कोहरे की चादर चढ़ी हुई थी और शहर में ठंडी हवाएं चल रही हैं. IMD ने यहां के लिए कम से कम टेम्परेचर 7 डिग्री रहने का अनुमान लगाया है.

दुनिया के कई इलाकों में पड़ रही बर्फ

बता दें कि इस समय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. फिलहालस स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस और इटली में स्नोफॉल हो रही है. यहां हिमपात चल रहा है. इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका में भी भारी बर्फबारी हो रही है. इस बार रेगिस्तान की पहाड़ियों पर भी दुर्लभ बर्फबारी हुई है, जिसने यहां के पहाड़ों को सफेद बना दिया है. हाल ही में सऊदी अरब में स्नोफॉल हुई थी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे और ठंड की दोहरी मार, तापमान में गिरावट, ऑरेंज अलर्ट जारी

snowfall heavy snowfall snowfall in auli
Advertisment