/newsnation/media/media_files/2025/12/15/imd-weather-2025-12-15-21-04-29.jpg)
Photograph: (Grok AI)
Weather Update: नए साल 2026 ने पूरे देश में कड़ाके की ठंड के साथ दस्तक दी है. बीते कुछ घंटों में उत्तर भारत से लेकर पूर्व और मध्य भारत तक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 1 जनवरी 2026 को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान बेहद कम दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान, ओडिशा, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में तापमान 4 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी इसी तरह की ठंड देखने को मिली. ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है और सुबह-शाम घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. तो आइए नजर डालते हैं आज (2 जनवरी 2026) और आने वाले दिनों के वेदर रिपोर्ट पर.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दो दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अगले 5 से 7 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात में कोहरे का असर रहेगा.
दैनिक मौसम परिचर्चा (01.01.2026)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 1, 2026
पश्चिमी विक्षोभ के असर से, अगले 2 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।
YouTube : https://t.co/Ppk5nduhB7
Facebook : https://t.co/OWpJRQ1ZLo#WeatherUpdate#WesternDisturbance#HimalayanRain#DenseFog… pic.twitter.com/wL6yRaiGYA
आज (2 जनवरी) पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तथा 2 से 3 जनवरी के बीच बिहार में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की भी चेतावनी दी गई है.
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में आज (2 जनवरी) आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिन में ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई. कई जिलों में दृश्यता कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे कोहरा कम होगा और धूप निकलने से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि तराई और दक्षिणी इलाकों में अभी भी कोहरा बना रह सकता है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.
बिहार में ठंड का असर
बिहार में भी नए साल के पहले दिन से ही ठंड और कोहरे ने लोगों को परेशान कर रखा है. शीत दिवस जैसी स्थिति से तुरंत राहत मिलने के आसार नहीं हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर बिहार के कुछ जिलों में घना कोहरा बना रह सकता है, जबकि अधिकांश जिलों में चेतावनी नहीं दी गई है.
राजस्थान में मौसम की चेतावनी
राजस्थान के कई इलाकों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश, गरज-चमक, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 2 से 3 जनवरी के बीच घना से अति-घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम होगी. शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर के दौरान तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
तापमान में आगे क्या बदलाव?
उत्तर-पश्चिम भारत में फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें गिरावट संभव है. पूर्वी भारत में कुछ दिनों तक तापमान बढ़ सकता है, जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में भी हल्के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर, जनवरी की शुरुआत ठंड, कोहरे और शीतलहर के साथ होने वाली है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें-ठंड और कोहरे का डबल अटैक, आने वाले दिनों में होंगे बुरे हाल, घर से निकलने से पहले जाने लें मौसम का हाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us