/newsnation/media/media_files/2025/12/20/imd-weather-update-today-2025-12-20-18-29-26.jpg)
घना कोहरा और शीतलहर की प्रतिकात्मक फोटो
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में घने कोहरे और खराब मौसम के चलते एक बार फिर हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. कई उड़ानों के समय में देरी हुई है और कुछ उड़ानें रद्द भी की गई हैं. देश की प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो ने यात्रियों को सतर्क करते हुए गुरुवार को एक अहम ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान की स्थिति की जानकारी लेकर ही एयरपोर्ट के लिए निकलें.
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा, शीत दिवस और शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार अगले 5 से 7 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में कई स्थानों पर रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
शीत दिवस और शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 1 से 3 जनवरी के बीच बिहार में शीत दिवस की स्थिति बनने की आशंका है. वहीं 1 और 2 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी ठंडे दिन की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अलग-अलग तिथियों पर शीतलहर का खतरा जताया गया है.
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल
दिल्ली-एनसीआर में 1 से 4 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बारिश की संभावना और सुबह-शाम घने कोहरे का असर बने रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है. उत्तर प्रदेश में कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड जारी है. बिहार में भी शुक्रवार को सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने और कई हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित रह सकता है.
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन सेंसेक्स सपाट बंद, ऑटो शेयरों में खरीदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us