SIP Calculator : 18 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश, ये रही कैलकुलेशन

SIP Calculator : धनवान बनने किसका सपना नहीं होता. हर कोई चाहता है कि वो समय रहते आर्थिक आजादी का अनुभव करने लगे, खासकर रिटायरमेंट तक तो उसके पास इतना पैसा हो कि भविष्‍य में कोई परेशानी न आए.

author-image
Mohit Sharma
New Update
SIP Calculator

SIP Calculator Photograph: (Social Media)

SIP Calculator: इंसान के जीवन में पैसे की बड़ी अहमियत है. हर कोई चाहता है कि उसके पास खूब सारा पैसा है, जिनसे वो दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं खरीद सकें. पैसा कमाने की एक वजह यह भी है कि हर कोई समय रहते फाइनेंशियल फ्री होना चाहता है. खास तौर से रिटायरमेंट से पहले हर कोई मोटे पैसे का इंतजाम करना चाहता है. लेकिन सही प्लानिंग न होने की वजह से अधिकांश लोग रिटायरमेंट के बाद भी मोटे पैसे का इंतजाम नहीं कर पाते. अगर आप भी रिटायरमेंट या भविष्य के लिए बड़ी रकम जुटाना चाहते तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसमें आप 10 हजार रुपए मंथली जुटाकर कुछ सालों में करोड़पति बन सकते हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- क्या PF की ब्याज दर में हो सकती है बढ़ोतरी? EPFO की बोर्ड बैठक पर टिकी कर्मचारियों की नजरें

करोड़पति बनने का सपना ऐसे होगा साकार

दरअसल, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) एक ऐसा माध्यम है, जो आपके करोड़पति बनने के सपने को साकार कर सकता है. ऐसे में अगर एसआईपी के जरिए एक निश्चित अमाउंट म्यूचुअल फंड में मंथली निवेश करते हैं तो आपको एक निश्चित समय बाद अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है. दरअसल, एसआईपी में आपको मार्केट के हिसाब से रिटर्न मिलता है. यह रिटर्न 10 से 15 प्रतिशत तक या उससे ज्यादा भी जा सकता है. अगर आप करोड़ों की राशि इकट्ठा करना चाहते हैं तो आपको एक कैलकुलेशन के साथ निवेश करना होगा. जबकि ऐसा न करने से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Women Scheme : दिल्ली की महिलाओं को कब मिलने शुरू होंगे 2500 रुपए? चर्चाएं शुरू

10-15-18 का फॉर्मूला करेगा मदद

आपको बता दें कि अगर आप अपने अकाउंट में 1 करोड़ रुपए की राशि जमा करना चाहते हैं तो 10-15-16 का फॉर्मूला आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. सरल शब्दों में बताएं तो यहां 10 का मतलब 10,000 रुपये से है. जबकि 15 का मतलब 15 प्रतिशत रिटर्न और 18 का मतलब 18 साल तक नियमित निवेश करने से है. 

कुछ सालों में ऐसे बनेंगे करोड़पति- 

  • 1 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि के लिए 10-15-18 का फॉर्मूला मददगार होगा.
  • सबसे बहले 10,000 रुपए से एसआईपी शुरू करें.
  • SIP में अगर 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न आता है.
  • 18 साल तक किए गए निवेश पर आपके अकाउंट में कुल 1,10,42,553 रुपए होंगे.
  • इसमें रिटर्न से कमाई 88,82,553 रुपए और कुल निवेश 21,60,000 रुपए होगा. 
SIP Calculator
      
Advertisment