Delhi Women Scheme : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इसके साथ ही पिछली तीन योजनाओं से सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली में बीजेपी के आने से अब कई चीजें बदल जाएंगी. इसके साथ ही दिल्ली में उन योजनाओं को भी लागू किया जाएगा, जिनका जिक्र बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया था. बीजेपी के सत्ता में आते ही दिल्ली की महिलाओं के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर उनके खाते में 2500 रुपए कब से आना शुरू होंगे.
यह खबर भी पढ़ें - Delhi New CM : कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? BJP किसे सौंपेगी सत्ता की चाबी
बीजेपी ने संकल्प पत्र में किया वादा
दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 1 हजार रुपए भेज रही थी. लेकिन बीजेपी ने चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपए भेजने का काम किया जाएगा. अब क्योंकि दिल्ली में बीजेपी सरकार आ चुकी है. ऐसे में महिलाओं के मन में सवाल है कि आखिर कब से उनके खाते में योजना का पैसा आना शुरू होगा. इसके अलावा सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस योजना के लिए कब, कहां और कैसे आवेदन करना होगा?
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025 : दिल्ली की इन 4 सीटों पर टिकी रहीं सबकी नजरें, कौन हारा-कौन जीता?
कब आएगी योजना की पहली किस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में अगले महीने यानी मार्च से 2500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे. ऐसा हम नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले कहा था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के बैंक खाते में योजना के ढाई हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. रही बात योजना के लिए आवेदन की तो सरकार की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि दिल्ली मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अगले कुछ दिनों में ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.