Bangladesh: मोहम्मद यूनुस पर भड़कीं शेख हसीना, कहा- उन्होंने आतंकियों की मदद से कब्जाई सत्ता

बांग्लादेश में सियासी उठा-पटक हो रही है. इस बीच, शेख हसीने ने यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

बांग्लादेश में सियासी उठा-पटक हो रही है. इस बीच, शेख हसीने ने यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
yunus government

Muhammad Yunus (social media)

बांग्लादेश में सियासी उठा-पटक जारी है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यूनुस ने आतंकियों की मदद से बांग्लादेश की सत्ता हथियाई है. इसमें से कई आतंकी संगठन ऐसे भी हैं, जिन पर इंटरनेशनल बैन लगा हुआ है.

Advertisment

बांग्लादेश और मुहम्मद यूनुस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Election: बांग्लादेश में कब होंगे आम चुनाव? मोहम्मद यूनुस सरकार ने खालिदा जिया को दिया ये जवाब  

शेख हसीना ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि यूनुस ने सत्ता हथियाने के लिए प्रतिबंधित लोगों की मदद ली. हमने इन्हीं लोगों से अब तक बांग्लादेशी लोगों की रक्षा की थी. आतंकवादी हमले के बाद हमने सख्त कदम उठाए. कई सारे लोगों को अरेस्ट किया. अब बांग्लादेश की जेलें खाली हो गई हैं. यूनुस ने सभी लोगों को रिहा कर दिया है. बांग्लादेश में अब उन्हीं आतंकवादियों का राज हो गया है. 

बांग्लादेश और मुहम्मद यूनुस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh: फिर एकजुट होकर सड़कों पर उतरे बांग्लादेश के छात्र, मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी

शेख हसीना ने यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप

हसीना ने कहा कि हमने बंगाली संविधान को लंबे संघर्ष के बाद हासिल किया है. इस उग्रवादी यूनुस को पवित्र संविधान छूने का अधिकार किसने दे दिया. यूनुस को मुख्य सलाहकार पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. 

बांग्लादेश और मुहम्मद यूनुस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh: 'वह अमेरिका-यूरोप में बीताएगा आगे का जीवन, उसे जेल में डालो', मुहम्मद यूनुस पर तस्लीमा नसरीन का हमला

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को हटाने की तैयारी

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को हटाने की तैयारी की जा रही है. सेना और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने दिसंबर तक चुनाव कराने की मांग की है. अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने कहा कि अगर उनके ऊपर चुनाव कराने या फिर किसी मुद्दे पर बेवजह दबाव बनाया गया तो वे जनता के साथ जवाबी कार्रवाई करेंगे. 

बांग्लादेश और मुहम्मद यूनुस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Kolkata: दूतावास में बकरीद पर गायों की कुर्बानी पर उच्चायुक्त ने लगाया BAN, नाराज हिंदू विरोधी मोहम्मद यूनुस ने दी ये सजा

Bangladesh Sheikh Hasina muhammad yunus
      
Advertisment