/newsnation/media/media_files/2025/07/14/sawan-somwar-jalabhishek-2025-07-14-09-06-22.jpg)
सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ Photograph: (ANI)
Sawan Somwar 2025: सावन महीने का आज पहला सोमवार है. इस अवसर पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. हरिद्वार से लेकर यूपी, बिहार, एमपी, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र तक के मंदिरों में सुबह से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जा रहा है तो वहीं झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
भगवान शिव का प्रिय महीना है सावन
बता दें कि सावन के महीने को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इस महीने में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं और भगवान शिव का व्रत रख उनकी हर दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन सावन के सोमवार का इसमें काफी महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सावन के महीने में देवी पार्वती ने शिव को प्रसन्न कर उन्हें पति रूप में प्राप्त किया था.
सावन के महीने में सोमवार का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भोलेनाथ अपने भक्तों से एक लोटा जल से भी काफी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. लेकिन सावन के महीने में आने वाले हर सोमवार का इसमें काफी महत्व है. इस दिन भोलेनाथ के भक्त व्रत रखकर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करते हैं और भगवान शिव से अपने लिए कामना करते हैं.
ये है जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में विशेष फल की कामना के लिए भक्तों को शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक करना चाहिए. जिससे उत्तम फल की प्राप्ति होती है. सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने का शुभ मुहूर्त सुबह 04.11 से 04.52 बजे तक है. लेकिन अगर आने इस शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक नहीं किया तो आप अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11.59 से 12.55 बजे तक लगेगा भी भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकते हैं. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद यानी प्रदोष काल में भी भगवान शिव का जलाभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार को इन मंत्रों का करें जाप, प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ
ये भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार को बनेगा ये दुर्लभ संयोग, भगवान शिव और गणेश से मिलेगा शुभ फल
-
Jul 14, 2025 14:50 IST
राष्ट्रपति मुर्मू ने हरियाणा और गोवा के लिए नियुक्त किए राज्यपाल
Haryana and Goa New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो राज्यों में राज्यपाल एक केंद्र शासित प्रदेश में उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. राष्ट्रपति ने सोमवार को प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल और पुष्पपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया. वहीं कविन्द्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
President Droupadi Murmu appoints Prof. Ashim Kumar Ghosh as Governor of Haryana, Pusapati Ashok Gajapathi Raju as Governor of Goa and Kavinder Gupta appointed as Lieutenant Governor of Ladakh.
— ANI (@ANI) July 14, 2025
President Murmu accepts the resignation of Brig (Dr) BD Mishra (Retd) as Lieutenant… pic.twitter.com/hxnrh4Oke6 -
Jul 14, 2025 13:01 IST
राजस्थान के पीएम भजनलाल शर्मा ने की भोलेनाथ की पूजा-अर्चना
Sawan Somwar 2025 Live: आज सावन का पहला सोमवार है. इस अवसर पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपने आवास पर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. उन्होंने विधि-विधान से अपने सरकारी आवास पर परिवास संग पूजा की.
#WATCH Jaipur: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma performs puja and rituals at the Chief Minister's residence on the occasion of the first Monday of the Holy Month of Shraavan pic.twitter.com/trjkgJb1tv
— ANI (@ANI) July 14, 2025 -
Jul 14, 2025 10:10 IST
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना
Sawan Somwar 2025 Live: सावन के पहले सोमवार के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पूजा अर्चना की. उन्होंने राजधानी दिल्ली में श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर एक मंदिर में पूजा-अर्चना की.
New Delhi | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami offered prayers on the occasion of the first Monday of Shraavan pic.twitter.com/atAMFQ2dM0
— ANI (@ANI) July 14, 2025 -
Jul 14, 2025 09:56 IST
अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु
Sawan Somwar 2025 Live: आज सावन का पहला सोमवार है. इस अवसर पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Devotees offer prayers at Kshireshwar Nath temple on the first Monday of the 'saavan' month. pic.twitter.com/TOyASbjwQA
— ANI (@ANI) July 14, 2025 -
Jul 14, 2025 09:04 IST
प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Sawan Somwar 2025 Live: सावन के पहले सोमवार के अवसर पर देशभर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस बीच प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जहां हर-हर महादेव के जयकारे सुनने को मिल रहे हैं. श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है और मंदिर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A huge crowd of devotees visit Mankameshwar temple to offer prayers on the first Monday of 'saavan' month. pic.twitter.com/G473isZMbt
— ANI (@ANI) July 14, 2025 -
Jul 14, 2025 07:51 IST
हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Sawan Somwar 2025 Live: सावन के पहले सोमवार के अवसर पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस मौके पर हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. यहां भी सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | A huge crowd of devotees visit Daksheshwar Mahadev Temple to offer prayers on the first Monday of 'saavan' month. pic.twitter.com/YX5LOwadAO
— ANI (@ANI) July 14, 2025 -
Jul 14, 2025 07:49 IST
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का किया गया स्वागत
Sawan Somwar 2025 Live: आज सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में सुबह से ही मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. इस बीच वाराणसी जिला प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, विशेष कार्यपालक अधिकारी पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | The district administration showers flower petals on the devotees standing in queue to offer prayers at the Kashi Vishwanath temple.
— ANI (@ANI) July 14, 2025
The flower shower was completed in the presence of Police Commissioner Mohit Agarwal, DM Satyendra Kumar,… pic.twitter.com/TeTLtcXrQL