Sawan 2025: वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शुभ माना जाता है लेकिन सावन के सोमवार को शास्त्रों में सबसे उत्तम बताया गया है. ऐसे में अगर कोई जातक सावन के सोमवार को भोलोनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और व्रत करता है तो भोलेनाथ ऐसे जातकों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं. ऐसे में सावन के पहले सोमवार के लिए भी कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. जिसमें भगवान शिव के कुछ मंत्रों का जिक्र किया गया है. जिनका जाप करना सावन के पहले सोमवार में शुभ माना गया है. इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को पड़ रहा है. ऐसे में हम आपको इस दिन शिवजी के उन मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका जाप करने से भोलेनाथ आपसे प्रसन्न हो जाएंगे.
ये हैं भगवान शिव के 15 मंत्र
1. ॐ शिवाय नम:
2. ॐ सर्वात्मने नम:
3. ॐ त्रिनेत्राय नम:
4. ॐ हराय नम:
5. ॐ इन्द्रमुखाय नम:
6. ॐ श्रीकंठाय नम:
7. ॐ वामदेवाय नम:
8. ॐ तत्पुरुषाय नम:
9. ॐ ईशानाय नम:
10. ॐ अनंतधर्माय नम:
11. ॐ ज्ञानभूताय नम:
12. ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
13. ॐ प्रधानाय नम:
14. ॐ व्योमात्मने नम:
15. ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:
Sawan 2025: बता दें कि इस बार सावन का महीना 11 जुलाई को शुरू हुआ. जो 9 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ समाप्त होगा. पूरे सावन के महीने भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं व्रत इत्यादि के साथ हर दिन शिवायलों या शिव मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ के भक्त बेलपत्र, भांग, धतूरा, आक के फूल, फल, शहद, गंगाजल आदि शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. जिससे महादेव अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाओं को पूरी करते हैं. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व माना जाता है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को, दूसरा 21 जुलाई को, तीसरा 28 जुलाई को और चौथा सोमवार 4 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने के धार्मिक और ज्योतिषीय लाभ, सावन में ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
ये भी पढ़ें: Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार व्रत पर ऐसे करें महादेव की उपासना, ये है पूजा विधि और महत्व