जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं साने ताकाइची, PM मोदी ने दी बधाई, जानें क्या कुछ कहा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की पहली महिला पीएम साने ताकाइची को बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी ने जापान की नई प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करने की भी इच्छा जताई.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की पहली महिला पीएम साने ताकाइची को बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी ने जापान की नई प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करने की भी इच्छा जताई.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi and Sanae Takaichi

पीएम मोदी ने जापान की प्रधानमंत्री को दी बधाई Photograph: (DD and X@takaichi_sanae)

PM Modi: जापान को मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिल गई. साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी पीएम ताकाइची को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची को बधाई और शुभकामनाएं दी. बता दें कि जापान की संसद के निचले सदन में साने ताकाइची को कुल 237 वोट मिले हैं, जो 465 सीटों वाले सदन में बहुमत के आंकड़े से ज्यादा हैं.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी साने ताकाइची को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी पीएम साने ताकाइची को बधाई और शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, हमारे गहरे होते संबंध हिंद-प्रशांत और उससे आगे शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं."

जानें कौन हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची

बता दें कि साने ताकाइची जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शिष्या हैं. जो अति-रूढ़िवादी हैं लेकिन जापान में उन्हें आयरन लेडी ने नाम से जाना जाता है. वह देश की पहली महिला सांसद हैं. 64 वर्षीय साने ताकाइची लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख हैं. बता दें कि ताकाइची ने शिगेरु इशिबा की जगह ली है जिन्हें दो बार चुनाव में हार के बाद मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. ताकाइची के पीएम बनते ही पिछले तीन महीने से देश में चला आ रहा राजनीतिक शून्य अब खत्म हो गया है.

साने ताकाइची का जन्म साल 1961 में नारा प्रांत में हुआ था. उनके परिवार का राजनीति से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. उनके पिता एक कार्यालय में कर्मचारी थे, जबकि मां एक पुलिस अधिकारी थीं. ताकाइची को राजनीतिक प्रेरणा 1980 के दशक में मिली, जब अमेरिका और जापान के बीच व्यापार तनाव चरम पर था साल 1996 में उन्होंने एलडीपी के साथ संसदीय सीट जीती. उसके बाद वे 10 बार सांसद चुनी गईं. हालांकि इस दौरान उन्हें एक बार हार का भी सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक

ये भी पढ़ें: ‘अगर समझौता नहीं हुआ तो लगाऊंगा 155% टैरिफ’, चीन पर भड़के Donald Trump

Japan News PM japan Sanae Takaichi Narendra Modi PM modi
Advertisment