‘अगर समझौता नहीं हुआ तो लगाऊंगा 155% टैरिफ’, चीन पर भड़के Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को सख्त चेतावनी दी है कि अगर 1 नवंबर तक व्यापार समझौता नहीं हुआ तो चीन पर 155% तक टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को सख्त चेतावनी दी है कि अगर 1 नवंबर तक व्यापार समझौता नहीं हुआ तो चीन पर 155% तक टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका…

author-image
Deepak Kumar
New Update
Donald Trump

Donald Trump Photograph: (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता नहीं हुआ तो 1 नवंबर 2025 से चीन पर 155% तक टैरिफ लगाया जाएगा. यह बयान ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ बैठक के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि बीजिंग अमेरिका के प्रति सम्मानजनक रहा है, लेकिन उनका प्रशासन अब अनुचित व्यापार प्रथाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Advertisment

ट्रंप का बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘चीन इस समय हमें 55% टैरिफ दे रहा है, जो बहुत बड़ी रकम है. लेकिन अगर उन्होंने समझौता नहीं किया, तो यह 155% तक जा सकता है.’ उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब कोई भी देश अमेरिका का आर्थिक फायदा नहीं उठा सकेगा. ट्रंप ने यह भी बताया कि वे जल्द ही दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बैठक दोनों देशों के लिए एक लाभदायक सौदा साबित होगी.

ट्रंप ने कहा, ‘हमारे संबंध अच्छे हैं और मुझे विश्वास है कि हम एक शानदार समझौता करेंगे, जो दोनों देशों और पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा. मैं चाहता हूं कि चीन अमेरिकी सोयाबीन खरीदे, जिससे किसानों को लाभ पहुंचे.’

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ मृदा खनिजों) के निर्यात पर सख्त नियंत्रण लगा दिया है. चीन के पास इन खनिजों का 70% से अधिक उत्पादन और 90% प्रोसेसिंग क्षमता है. ये खनिज स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल और डिफेंस उपकरणों के लिए जरूरी हैं. 9 अक्टूबर को चीन ने 5 नए दुर्लभ खनिजों- होल्मियम, एर्बियम, थुलियम, यूरोपियम और यटरबियम पर भी निर्यात नियंत्रण लगाया. इसके जवाब में ट्रंप प्रशासन ने 10 अक्टूबर को चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने प्रतिबंध नहीं हटाए, तो अमेरिका 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा.

चीन का एक्शन

इस बीच चीन ने अपने शीर्ष व्यापार वार्ताकार ली चेंगगैंग को पद से हटा दिया है, जो हाल ही में अमेरिका के साथ चार दौर की वार्ताओं में शामिल थे. दोनों देशों के बीच अब नई बैठक की तैयारी चल रही है, जो संभवतः मलेशिया में होगी, ताकि ट्रंप और शी जिनपिंग की अगली मुलाकात से पहले किसी समझौते की दिशा तय की जा सके.

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने 1 लाख डॉलर की एच-1बी वीजा फीस पर दी सफाई, मौजूदा वीजा धारक रहेंगे मुक्त

यह भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी हमास को चेतावनी, बोले- गाजा में युद्धविराम विफल हुआ तो उसे खत्म कर देंगे

america tariff on china Donald Trump News International news in Hindi Latest World News In Hindi World News
Advertisment