Advertisment

Sambhal: संभल सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ होगी जांच, धार्मिक यात्रा में गदा लेकर चलने के कारण हुआ एक्शन

संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ जांच होगी. संभल में निकाली गई किष्किंधा रथयात्रा में गदा लेकर चलने के कारण चौधरी पर पुलिस सेवा नियमावली के उल्लंघन का आरोप है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sambhal CO Anuj Choudhary kishkindha rath Ex IPS Amitabh Thakur Complain to DGP

Sambhal CO Anuj Choudhary

Advertisment

संभल के सीओ अनुज चौधरी तो याद ही होंगे, जिन्होंने हाथ में गदा लेकर रैली निकाली थी. अब उनके खिलाफ जांच होगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल में बीतों दिनों किष्किंधा रथयात्रा निकाली गई थी. खग्गू सराय इलाके में निकाली गई रथयात्रा के दौरान सीओ चौधरी यात्रा के आगे चलते दिखे थे. उनके हाथों में गदा ले रखा था. अब मामले में डीआईजी ने संभल पुलिस से जवाब मांग लिया है. 

CO चौधरी पर इन नियमों के उल्लंघन का आरोप

पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकारी सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीओ चौधरी पर वर्दी के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने इसी मार्फत उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर शिकायत की है. ठाकुर ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में सीओ चौधरी द्वारा भजन गाना पुलिस सेवा के नियमों का उल्लंघन है. अमिताभ ने इस गतिविधि को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 का उल्लंघन कहा है. 

यूपी की ये खबर भी पढ़िए- कन्नौज हादसा: कंपनी के ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ FIR, लेंटर गिरने से घायल हुए थे 24 मजदूर

वीडियो सामने आने के बाद क्या बोले ते सीओ चौधरी

बता दें, सीओ चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जब उनसे उस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रथयात्रा में ड्यूटी के दौरान सामने खड़ा था, तभी गुरु जी ने हाथों में गदा दे दिया था. वर्दी में गदा पकड़ना तो कोई पाप नहीं है. हम लोग यात्रा में सुरक्षा देने के लिए मौजूद थे. 

यूपी की ये खबर भी पढ़िए- CCTV: बाइक को टक्‍कर मारते हुए पेट्रोल पंप में घुस गई पुल‍िस वैन, द‍िल दहला देने वाला हुआ हादसा

एसपी- पत्र के माध्यम से शिकायत की गई है

ठाकुर की शिकायत के बाद डीआईजी ने संभल पुलिस से जवाब तलब कर लिया है. एएसपी श्रीशचंद्र सीओ चौधरी के बयान लेंगे. मामले में एसपी केके बिश्नोई ने मौखिक तौर पर कहा कि एक पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है. एएसपी से मामले में आख्या मांगी गई है. 

यूपी की ये खबर भी पढ़िए- Pratapgarh: ह‍िंदू लड़क‍ियों के आपत्‍त‍िजनक वीड‍ियो बनाकर मुस्‍ल‍िम लड़का Insta पर करता था वायरल

Sambhal
Advertisment
Advertisment
Advertisment