महाकुंभ की जमीन को 'वक्फ' की संपत्ति बताने वाले दावे पर साध्वी ऋतम्भरा का मौलाना को जवाब, सरकार से कर डाली ये मांग

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की जमीन को वक्फ की संपत्ति बताने वाले मौलाना के दावे पर साध्वी ऋतम्भरा ने जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ की संपत्तियों को लेकर भी सरकार से बड़ी मांग की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Sadhvi Ritambhara

कुंभ की भूमि को वक्फ की बताने का साध्वी ऋतम्भरा दिया जवाब Photograph: (Social Media)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. दुनियाभर के साधु संत प्रयागराज पहुंचने लगे हैं. इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, मौलाना रजवी ने दावा किया कि जिस भूमि पर महाकुंभ 2025 का आयोजन होने वाला है वह जमीन वक्फ की संपत्ति है. मौलाना के इस बयान पर तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. इस बीच परम शक्ति पीठ और वात्सल्यग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने भी मौलाना को जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से एक बड़ी मांग भी कर डाली.

Advertisment

कुंभ की जमीन को लेकर क्या बोले मौलाना

दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ की जमीन को वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि, "जहां कुंभ मेले की तैयारी की जा रही है वह 54 बीघा जमीन वक्फ की संपत्ति है." उन्होंने आगे कहा कि, मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया और कोई आपत्ति नहीं जताई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, अखाड़ा परिषद और अन्य बाबा मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. इस संकीर्ण मानसिकता को छोड़ना चाहिए और मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: एक झटके में इतना सस्ता हो गया सोना, अब सिर्फ 32 हजार में ले लो 1 तोला गोल्ड

साध्वी ऋतंभरा ने दिया जवाब

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर अब साध्वी ऋतंभरा ने भी जवाब दिया. उन्होंने रविवार को कहा कि, "जिन्होंने देश को धर्म के आधार पर बांटा, वे वक्फ की साजिश से भारत की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इस साजिश को रोका जाना चाहिए." साध्वी ऋतंभरा ने आगे कहा कि, महाकुंभ को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, यह धर्म और पुण्य पाने की जगह है.

ये भी पढ़ें: भारत पहुंचा चीन में फैल रहा HMPV वायरस, इस शहर में 8 महीने की बच्ची हुई संक्रमित, दिल्ली में जारी की गई एडवाइजरी

साध्वी ऋतंभरा ने सरकार से की ये मांग

इसी के साथ साध्वी ऋतंभरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, "वक्फ बोर्ड की सभी संपत्तियों को सरकार को हस्तांतरित किया जाना चाहिए. हर किसी को महाकुंभ में शामिल होना चाहिए." उन्होंने कहा कि 12 कुंभों के बाद ऐसा 'महापूर्ण' कुंभ आता है. वक्फ की सभी संपत्तियां सरकार की हो जानी चाहिए."

ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का बड़ा एलान, आज दे सकते हैं PM पद से इस्तीफा

Mahakumbh 2025 Sadhvi Ritambhara Maha Kumbh Mela 2025 prayagraj Maha Kumbh Mela 2025 Mahakumbh Maha Kumbh Mela history
      
Advertisment