Justine Trudeau: भारत के साथ तनाव और कई अन्य विवादों में घिरे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बड़ा एलान किया है. बताया जा रहा है कि जस्टिन ट्रुडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रुडो आज ही लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर अपना इस्तीफा इस्तीफा सौंप सकते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को नेशनल पार्टी की बैठक होने जा रही है. जिसमें पार्टी के सांसद ट्रुडो का विरोध कर सकते हैं. इसलिए बैठक से पहले ही ट्रुडो ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है.
नेशनल कॉकस की बैठक में हो सकता है विरोध
पार्टी के मुताबिक, बुधवार को होने वाली नेशनल कॉकस की बैठक में जस्टिन ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ट्रूडो को लगाने लगने लगा है कि उन्हें कॉकस की बैठक से पहले इस्तीफे को लेकर बयान जारी करना चाहिए,जिससे किसी को ये न लगे कि उन्हें उनकी ही पार्टी के सांसदों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ें: BPSC Protest: पटना में फिर हुआ बवाल, हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर, पुलिस ने खाली कराया गांधी मैदान
ऐसा माना जा रहा है कि लिबरल पार्टी के कॉकस की बैठक में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाया जा सकता था. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि ट्रूडो तत्काल पद से इस्तीफा देंगे या फिर नए नेता के चुनाव तक वह इस पद पर बने रहेंगे. सूत्रों की मानें तो इसके लिए जस्टिन ट्रूडो ने वित्त मंत्री डॉमिनिक लीब्लैंक से चर्चा की थी. जिसमें उन्होंने ये पूछा था कि क्या उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, जम्मू रेल मंडल और सबसे ऊंचे केबल पुल की करेंगे शुरुआत
ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बढ़ा दबाव
जस्टिन ट्रुडो पर डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दबाव बन गया. क्योंकि ट्रंप लगातार ट्रुडो को निशाना बना रहे थे. यही नहीं अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने भी एक बयान में कहा था कि अब ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कब खेला था लास्ट डोमेस्टिक मैच? याद भी है आपको...
ट्रुडो की पार्टी से समर्थन वापस ले चुकी है एनडीपी
बता दें कि कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में वर्तमान में लिबरल पार्टी के 153 सांसद हैं. जबकि हाउस में कॉमन्स में कुल सीटों की संख्या 338 है. ऐसे में बहुमत के लिए 170 सीटों की जरूरत होती है. कुछ महीने पहले ही ट्रूडो सरकार में सहयोगी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) अपना समर्थन वापस ले चुकी है. जो कनाडाई सिख सांसद जगमीत सिंह की पार्टी है.