सोने की कीमतों में आई गिरावट, आपके इलाके में क्या है ताजा रेट

देश की आम जनता के लिए आ गई है सबसे बड़ी खुशखबरी, जी हां नए साल के शुरुआती हफ्ते में ही सोने की कीमतों में आई है भारी गिरावट. जानिए आपके शहर में क्या हो गए हैं ताजा भाव.

देश की आम जनता के लिए आ गई है सबसे बड़ी खुशखबरी, जी हां नए साल के शुरुआती हफ्ते में ही सोने की कीमतों में आई है भारी गिरावट. जानिए आपके शहर में क्या हो गए हैं ताजा भाव.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate Down today know what new price in you city

Gold Price Today: जिस बात का सभी को इंतजार रहता है वो वक्त आ गया है. जी हां सोना जो हर वर्ग की पसंद माना जाता है. ऐसे में लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार रहता है कि कब गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिले. दरअसल 6 जनवरी 2025 को सोने की कीमतों में भरभराकर कमी देखने को मिली है. ऐसे में अगरब आप भी घर में किसी तीज त्योहार या फिर शादी विवाह को देखते हुए गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आप अब बड़ी आसानी से सस्ता सोना खरीद सकते हैं. 

Advertisment

सिर्फ 32 हजार में मिलेगा 10 ग्राम सोना

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसकी कीमत का अपने बजट में होना. दरअसल गोल्ड खरीदने के लिए आपको कीमत से ज्यादा कैरेट पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप 24 कैरेट ही खरीदना चाहते हैं तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा, लेकिन अगर आप कैरेट से समझौता कर सकते हैं तो आपको अपने बजट में गोल्ड खरीदने का मौका मिलता है. दिल्ली में आपको 32 हजार रुपए में भी एक तोला सोना खरीदने का चांस मिलता है. 

ऐसे खरीद लो सस्ता सोना

सस्ता सोना खरीदने के लिए सबसे पहली चीज है इसके कैरेट पर ध्यान देना. गोल्ड आपको 24, 22,20,18,16,14,12,10 तक मिल जाता है. हालांकि कुछ दुकानों पर इससे कम भी कैरेट उपलब्ध रहता है, लेकिन चलन में नहीं होता. अब अगर आप सस्ता सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप कम कैरेट में खरीदारी कर सकते हैं. जैसे-जैसे कैरेट कम होगा आपकी जेब पर भी कम असर पड़ेगा. 

आपके शहर में कितना है ताजा रेट

गोल्ड के ताजा भाव की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली में आपको 10 ग्राम सोना 10 कैरेट में खरीदने जाएंगे तो 6 जनवरी 2025 को 32,096 रुपए में मिल जाएगा. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो यहां पर 10 ग्राम सोने की कीमत 32,175 रुपए है. ऐसे में आपको कोलकाता में अगर सोना खरीदना है तो आपकी जेब 32,133 रुपए का असर पड़ेगा. जबकि चेन्नई में ये रेट 32,271 रुपए. जयपुर में भी 32,171 रुपए में आप 10 ग्राम सोना 10 कैरेट में खरीद सकते हैं. वहीं इंदौर में ये रेट 32,208 रुपए है. 

इस तरह आप अपने शहर का गोल्ड का ताजा भाव जानने के लिए https://bullions.co.in पर विजिट कर सकते हैं. यहीं पर आपको सिल्वर यानी चांदी के भी ताजा भाव जानने का मौका मिल जाएगा. तो अब शादी ब्याह या फिर कोई तीज-त्योहार आए तो आप सोना खरीदने से कतराना नहीं बल्कि अपनी बजट के मुताबिक गोल्ड खरीद लेना. 

Gold Price Today utility Gold Price Down trending utility news Gold Rate Gold Rate In NCR Latest Utility News Gold Price Today delhi utility breaking news gold rate in india utility hindi news Latest Utility future gold rate gold rate market Delhi Spot Gold Rate
      
Advertisment