Malegaon Blast Case: 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कोर्ट ने निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि जांच के दौरान, गलत जानकारी न फैलाने के कारण मुझे बहुत टॉर्चर किया गया. साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल एयरपोर्ट पर रविवार को कहा कि मुझे गलत जानकारी फैलाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. इस वजह से उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया.
उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही बेकार व्यक्ति हैं. उसने कानून से इतर होकर मुझे प्रताड़ित किया. वह तो अधिकारी पद पर रहने के काबिल ही नहीं है. सिर्फ परमबीर सिंह ने ही नहीं बल्कि एटीएस के सभी अधिकारियों ने मुझे प्रताड़ित किया. 24 दिनों तक मुझे पुलिस कस्टडी में रखा गया. 24 दिन मैंने उनकी प्रताड़नाएं झेली हैं.
मालेगांव ब्लास्ट केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी, 17 साल बाद आया फैसला; प्रज्ञा बोलीं- आज भगवा की जीत हुई
Malegaon Blast Case: कस्टडी में बनाया दबाव: साध्वी प्रज्ञा
प्रज्ञा का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब मालेगांव ब्लास्ट एक बार फिर से देश में सुर्खियों में छाया हुआ है. अदालत से बरी होकर पहली बार साध्वी प्रज्ञा भोपाल पहुंची हैं. इस दौरान, उन्होंने कहा कि उनके ऊपर कस्टडी में कई बड़े नेताओं का नाम लेने का दबाव बनाया गया था. जबरदस्ती बुलवाया जाता था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.
Malegaon Blast Case: कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक वर्ग को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की नीति अपनाई. उन्होंनें इसका भरपूर उपयोग किया. हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया. भगवा और हिंदुत्व को उन्होंने आतंकवादी तक कह दिया. ये सब कुछ कांग्रेस का कुच्रक्र है.
मालेगांव ब्लास्ट केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Malegaon Blast Case: ‘मालेगांव ब्लास्ट में मोहन भागवत को गिरफ्तार करने की प्लानिंग थी’, ATS के पूर्व अधिकारी ने बताई वजह
Malegaon Blast Case: इन लोगों पर लगे थे आरोप
- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
- लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित (रि)
- मेजर रमेश उपाध्याय (रि)
- समीर कुलकर्णी
- अजय राहिरकर
- सुधाकर धर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडे
- सुधाकर चतुर्वेदी