/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pm-modi-in-republic-day-2026-01-26-11-06-20.jpg)
pm modi in republic day Photograph: (ani)
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर बार पीएम मोदी अपनी वेशभूषा से देशवासियों को संदेश देते हैं. उनका परिधान हमेशा देश की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा होती है. उनकी पगड़ी किसी राज्य की होती है. यह दिन सिर्फ राष्ट्रीयता का दिन नहीं होता है बल्कि इस दिन पर देश-विदेश की नजरें भी भारत पर होती है. इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ पर परेड और राज्यों की झांकियां निकलती है, जो भारत की विविधता का उदाहरण बनती है. ऐसे में PM Modi का लुक भी खास होना जरूरी है.
आइए जानते हैं 2026 में उनके लुक के बारे में और साथ में जानते हैं पिछले 5 सालों में उन्होंने किस रंग की पगड़ी पहनी थी.
2026 में कैसा है पीएम मोदी का लुक?। PM Modi Look On Republic Day
2026 में पीएम मोदी ने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है. उनका कुर्ता गहरे नीले रंग का है और पायजामा सफेद रंग है. इसके ऊपर उन्होंने आसमानी रंग का नेहरु कोट पहना है. हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी का साफ बेहद खास है. उन्हें बांधेज डिजाइन की लाल और गुलाबी रंग का साफा पहना हुआ है. इस बार भी उनका अंदाज पांरपरिक और स्टाइलिश है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pm-modi-look-2026-01-26-11-08-21.jpg)
पीएम मोदी की खास पगड़ी
इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी की पगड़ी चर्चा का केंद्र भी बनी है. इनका साफा लाल और गुलाबी रंग का है, जिनमें गोलडन रंग से डिजाइन बनाए गए हैं. बता दें कि पगड़ी भारतीय संस्कृति में सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक मानी जाती है. पगड़ी नेतृत्व की भी निशानी होती है. इससे पहले पीएम मोदी राजस्थानी, मराठी और केसरिया रंग की हाथ से बुनी पगड़ियां भी पहन चुके हैं.
77th #RepublicDay🇮🇳 | Prime Minister Narendra Modi signs the ceremonial book at the National War Memorial, in Delhi
— ANI (@ANI) January 26, 2026
(Source: DD) pic.twitter.com/Z3SQL4rBW2
2025 का लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pm-modi-2025-2026-01-26-11-28-21.jpg)
2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने "स्वर्ण भारत" की थीम को दर्शाने के लिए केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी. यह गहरा रंग भारत की समृद्ध परंपराओं और उज्ज्वल, समृद्ध भविष्य की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है. उन्होंने इसके साथ ब्राउन कलर का बंद गले वाला जोधपुरी कोर्ट पहना था.
2024 का लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pm-modi-2024-2026-01-26-11-28-42.jpg)
2024 में गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था. इसके साथ उन्होंने भुरे रंग का हाफ कोटी पहना था. उनकी पगड़ी केसरिया, गुलाबी, पीले और सफेद रंगों की बंधानी प्रिंट वाली थी. 2024 का यह लुक गुजरात की प्रसिद्ध वस्त्र शिल्प कला को दर्शाता है.
पीएम मोदी का 2023 का लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pm-modi-2023-2026-01-26-11-29-22.jpg)
2023 में पीएम मोदी ने नारंगी, लाल, हरे और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी. उन्होंने इस साल क्रीम रंग के कुर्ते और काले बंदगला के साथ पहना था. इस परिधान ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को उजागर करते हुए उसके सैनिकों के बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
2022 में ये थी पीएम मोदी की वेशभूषा
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pm-modi-2022-2026-01-26-11-29-40.jpg)
2022 के गणतंत्र दिवस 2022 पर पीएम मोदी ने ग्रे रंग के जैकेट के साथ उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी और ब्रह्म कमल का ब्रोच पहना था. यह पहनावा उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक था. उन्होंने इस साल मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ था क्योंकि वह कोविड का समय था.
2021 में PM मोदी का लुक
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pm-modi-2021-2026-01-26-11-29-56.jpg)
2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर के शाही परिवार द्वारा उपहार में दी गई चमकीले लाल रंग की हलारी पगड़ी पहनी थी. पीले बिंदुओं से सजी यह पगड़ी गुजरात की विरासत का प्रतीक थी और उन्होंने ग्रे जैकेट और कढ़ाईदार शॉल भी पहनी थी. आप देखेंगे कि इस साल भी उनके लुक में मास्क शामिल है.
ये भी पढ़ें-ब्रह्मोस, S-400, आकाश समेत इन घातक हथियारों का जलवा, पहली बार कर्तव्य पथ पर नए रूप में दिखेगी भारतीय सेना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us