/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-2026-01-26-09-55-08.jpg)
republic day
देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. वहीं सेना ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. भारतीय सेना ने खास हथियारों का प्रदर्शन किया. भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन पहली बार फेज़्ड बैटल ऐरे फ़ॉर्मेट (phased Battle Array Format) पर दिखा. जवान पहली बार एक्टिव कॉम्बैट यूनिफॉर्म में नजर आए. इसके बाद हाई मोबिलिटी रिकॉनेसेंस व्हीकल को दिखाया गया. यह भारत का पहला स्वदेशी आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल है. स्वदेशी DHRUV एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर का प्रदर्शन किया जाएगा. हथियारों से लैस RUDRA यूनिट का प्रदर्शन होगा.
टी-90 भीष्म और मेन बैटल टैंक अर्जुन
इसके साथ टी-90 भीष्म और मेन बैटल टैंक अर्जुन सलामी मंच से निकलेंगे. इस दौरान ऊपर से अपाचे एएच-64ई और प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर होगा. बीएमपी-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और उसके साथ नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) मार्क-2 शामिल होंगे. इसके बाद स्पेशल फोर्सेज का एक दस्ता भी शामिल हुआ. इसमें अजयकेतु ऑल-टेरेन व्हीकल, रणध्वज रग्ड टेरेन टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और ध्वंसक लाइट स्ट्राइक व्हीकल दिखाया गया. इनके बाद रोबोटिक डॉग्स,अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स और चार ऑटोनॉमस अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स भी नजर आए. वहीं चार सिस्टम निग्रहा, भैरव, भूविरक्षा और कृष्णा का प्रदर्शन किया गया. इन्हें वाहनों पर लगाया गया.
इस दौरान लंबी दूरी से सटीक मार और जबरदस्त फायर पावर का प्रदर्शन करने वाली सुपरसोनिक ब्रह्मोस वेपन सिस्टम और स्वदेशी सूर्यास्त्र यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम में भी प्रदर्शित किया गया. ये डीप स्ट्राइक क्षमता यानी दुश्मन के अंदरूनी इलाकों तक मार करने की ताकत रखते हैं.
इसलिए खास है समारोह
इस वर्ष समारोह इसलिए खास है क्योंकि इसमें 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष, भारत की अभूतपूर्व विकास यात्रा, समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, जन भागीदारी की झलक और मजबूत सैन्य क्षमता एक साथ दिखाई दी.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के 41 गांव में आज पहली बार लहराएगा तिरंगा, आजादी के बाद पहला मौका, जानें क्या है वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us