Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के 41 गांव में आज पहली बार लहराएगा तिरंगा, आजादी के बाद पहला मौका, जानें क्या है वजह

Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र अब माओवाद से मुक्त हो चुका है. इसके 41 गांव में आज गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. यहां पर पहली पर तिरंगा लहराएगा. यह पहली बार माओवादी प्रभाव से मुक्त हुआ है. सरकारी योजनाओं की पहुंच ऐसा संभव हो पाया है.

Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र अब माओवाद से मुक्त हो चुका है. इसके 41 गांव में आज गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. यहां पर पहली पर तिरंगा लहराएगा. यह पहली बार माओवादी प्रभाव से मुक्त हुआ है. सरकारी योजनाओं की पहुंच ऐसा संभव हो पाया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
indian flag

Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र माओवादी मुक्त हो चुका है. यहां के 41 गांवों में इस बार पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. आजादी के बाद ऐसा पहला मौका होगा. यहां से ‘रेड टेरर’ का अंत हो चुका है. ये शांति व विकास की शुरुआत को दर्शाता है. इन 41 गांवों में 13 बीजापुर जिले, 18 नारायणपुर में और 10 सुकमा जिले में बताए जाते हैं. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि 77वां गणतंत्र दिवस बस्तर संभाग के गांवों में पहली बार धूमधाम से मनाया जाएगा. 

Advertisment

ये गांव दशकों तक राष्ट्रीय आयोजनों से कट गए. मगर अब लोकतांत्रिक और संवैधानिक भावना से जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि कुछ माह से इन इलाकों में सुरक्ष कैंप बनाए गए थे. इससे स्थानीय लोगों  में भरोसा लौटा और उन्होंने शासन-प्रशासन का साथ दिया. लोगों में देश से जुड़ाव की भावना उत्पन्न हुई. 

बीते वर्ष 13 गांवों में तिरंगा लहराया गया था. आईजी के अनुसार, बीते वर्ष 15 अगस्त को 13 गांवों में आजादी का जश्न मनाया गया था. यहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. अब इन्हें मिलाकर कुछ 54 गांव ऐसे होंगे जहां पर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.

माओवादी नेताओं के मारे जाने से पड़ा असर 

सुंदरराज के अनुसार, अभुजमाड़ और नेशनल पार्क क्षेत्र में बसवराजू, के. रामचंद्र रेड्डी, सुधाकर, कट्टा सत्यनारायण रेड्डी जैसे कई वरिष्ठ माओवादी नेताओं के खत्म होने से उग्रवाद कमजोर पड गया. लोगों में भय की भावना का अंत हुआ. अब लोग शांति व विकास की ओर बढ़ रहे.  

संविधान और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक 

आईजी के अनुसार, यहां पर बने सुरक्षा कैंप की मदद से लोगों तक जरूरी सुविधाओं को पहुंचाया जा रहा है. अब लोगों में विश्वास जागा है कि सरकार के साथ जुड़ने में ही उनकी भलाई है. यहां पर सभी तरह की सरकारी योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश हो रही है. 

सीएम बिलासपुर में लहराएंगे तिरंगा 

पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है. राज्यपाल रमेन डेका रायपुर  पुलिस परेड ग्राउंड में झंडारोहण करने वाले हैं. वहीं सीएम विष्णु देव साय बिलासपुर में तिरंगा लहराएंगे.  डिप्टी सीएम अरुण साव बस्तर और विजय शर्मा सरगुजा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: 77वां गणतंत्र दिवस परेड क्यों है खास? यहां जानें थीम से लेकर मुख्य अतिथि से जुड़ी हर जानकारी

Republic Day Republic Day 2026
Advertisment