Republic Day 2025: भारतीय वायुसेना के फ्लाईपास्ट और कांटिंजेंट का जलवा, जानिए क्या होगा खास?

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियां जारी है. इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं की ताकत देखने को मिलेगी. इसमें भारतीय वायु सेना का फ्लाईपास्ट और कांटिंडजेंट का जलवा भी दिखेगा.

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियां जारी है. इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं की ताकत देखने को मिलेगी. इसमें भारतीय वायु सेना का फ्लाईपास्ट और कांटिंडजेंट का जलवा भी दिखेगा.

Suhel Khan & Madhurendra Kumar
New Update
Independence Day 2025

गणतंत्र दिवस में दिखेगा भारतीय वायुसेना का जलवा Photograph: (Social Media)

Republic Day 2025: राजधानी दिल्ली में इनदिनों गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले भव्य आयोजन में भारतीय वायुसेना (IAF) का फ्लाईपास्ट मुख्य आकर्षण रहेगा. इसके साथ ही मार्चिंग टुकड़ी, बैंड प्रदर्शन भी गणतंत्र दिवस की शोभा बढ़ाएंगे.

भव्य फ्लाईपास्ट: भारतीय वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन

Advertisment

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य आकर्षण वायुसेना का फ्लाईपास्ट होगा, जिसमें 40 विमान भाग लेंगे. इनमें 22 फाइटर जेट, 11 ट्रांसपोर्ट विमान और 7 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. फ्लाईपास्ट में विमान 12 भव्य संरचनाओं में उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'महान कप्तान हैं रोहित शर्मा', साथी क्रिकेटर ने हिटमैन को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान

ध्वज: चार Mi-17 हेलीकॉप्टर कतर आकार में उड़ान भरेंगे.

वज्रांग: छह राफेल फाइटर विमान वज्रांग आकार में उड़ेंगे.

भीम: तीन सुखोई-30 विमान "विक" फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए पिच अप करेंगे.

विजय: राफेल विमान "वर्टिकल चार्ली" स्टंट दिखाएगा.

इस फ्लाईपास्ट का संचालन 10 अलग-अलग एयरबेस से किया जाएगा, जो भारतीय वायुसेना की तकनीकी क्षमता और सामरिक कौशल को दर्शाएगा.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल

IAF मार्चिंग टुकड़ी: अनुशासन और गर्व का प्रतीक

गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी पर सबकी निगाहें होंगी. स्क्वाड्रन लीडर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में 144 एयरमैन और चार अधिकारी 12x12 के सुव्यवस्थित स्वरूप में मार्च करेंगे. वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट दमिनी देशमुख, नेपो मोइरांगथेम और फ्लाइंग ऑफिसर अभिनव घोष अतिरिक्त अधिकारी के रूप में साथ होंगे. जबकि मार्चिंग टुकड़ी के साथ वायुसेना बैंड, जिसमें 72 संगीतकार शामिल होंगे, "साउंड बैरियर" धुन बजाते हुए राष्ट्रपति मंच के सामने से गुजरेगी.

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि

गणतंत्र दिवस के आयोजनों की शुरुआत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (NWM) पर प्रधानमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगी. इस दौरान इंटर-सर्विस गार्ड "सलामी शस्त्र" और "शोक शस्त्र" प्रस्तुत करेगा. बगुलर "लास्ट पोस्ट" और "राउज" धुन बजाएंगे. यह समारोह देश के शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करता है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल

बीटिंग द रिट्रीट समारोह

रिपब्लिक डे के बाद 27 से 29 जनवरी तक विजय चौक पर आयोजित होने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह में वायुसेना बैंड अपनी प्रस्तुति देगा. 121 संगीतकार "गैलेक्सी राइडर," "स्ट्राइड," "रूबरू," और "मिलेनियम फ्लाइट फैंटेसी" जैसी धुन बजाएंगे. बीटिंग रिट्रीट के साथ हीं रिपब्लिक डे समारोह का समापन होता है.

समर्पण और गौरव का प्रतीक

इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना अपनी शक्ति, अनुशासन और देशभक्ति का भव्य प्रदर्शन करेगी. फ्लाईपास्ट, मार्चिंग टुकड़ी और बैंड प्रदर्शन इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाएंगे.

Indian Air Force rafale fighter jet national news Rafale Fighter Republic Day 2025 National News In Hindi republic-day-parade republic-day
Advertisment