/newsnation/media/media_files/2025/07/11/plane-2025-07-11-01-10-11.jpg)
plane Photograph: (social media)
तकनीकी खराबी के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा ब्रिटिश एफ-35बी लड़ाकू विमान अलगे हफ्ते की शुरुआत में ब्रिटेन लौट सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह जेट विमान बीते माह अरब सागर के ऊपर नियमित उड़ान पर था. जब खराब मौसम के कारण यह रॉयल नेवी के प्रमुख विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स पर वापस नहीं लौट सका.
विमान के किसी समय भी ब्रिटेन लौटने की संभावना
विमान को तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ दिया गया. यहां 14 जून को इसे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. भारतीय अधिकारियों के अनुसार, ब्रिटिश इंजीनियर वर्तमान में मरम्मत कार्य कर रहे हैं. अधिकारियों ने आगे कहा कि मरम्मत का कार्य आने वाले दिनों में पूरा होने की उम्मीद है. विमान के अगले सप्ताह किसी समय ब्रिटेन लौटने की संभावना है. विमान का "मूल्यांकन और मरम्मत" करने के लिए एक ब्रिटिश इंजीनियरिंग टीम को तैनात किया गया है. यह विमान इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दुनिया के सबसे उन्नत और लगभग 115 मिलियन डॉलर मूल्य के स्टील्थ लड़ाकू विमानों में से एक पर मीम्स और कार्टून की सोशल मीडिया बाढ़ लगी हुई है.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में केरल के पर्यटन विभाग ने नारियल के पेड़ों से घिरे, हवाई पट्टी पर खड़े जेट की एक तस्वीर साझा की, साथ ही एक काल्पनिक पांच सितारा समीक्षा भी दी, जिसमें लिखा था, "केरल एक अद्भुत जगह है, मैं यहां से जाना नहीं चाहता. मैं इसे जरूर सुझाऊंगा."
ईमेल बयान में इन अटकलों को खारिज कर दिया
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर इंजीनियर विमान को ठीक करने में विफल रहते तो इसे आंशिक रूप से तोड़ा जा सकता है. एक मालवाहक विमान में उड़ाया जा सकता है. हालांकि, रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने एक ईमेल बयान में इन अटकलों को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पिता ने बेटी पर बरसाईं गोलियां, वीडियो रील पर हुए विवाद पर 25 वर्षीय खिलाड़ी को मारा
ये भी पढ़ें: Changur Baba: डेमोग्राफी बदले की कोशिश में था बाबा छांगुर, करीब 1500 हिंदू युवतियों कराया धर्म परिवर्तन