गुरुग्राम में पिता ने बेटी पर बरसाईं गोलियां, वीडियो रील पर हुए विवाद पर 25 वर्षीय खिलाड़ी को मारा

यह वारदात सुबह करीब 10:30 बजे की है. गुरुग्राम के सेक्टर 57 में राधिका यादव के पारिवारिक आवास की पहली मंजिल पर यह घटना घटी.

यह वारदात सुबह करीब 10:30 बजे की है. गुरुग्राम के सेक्टर 57 में राधिका यादव के पारिवारिक आवास की पहली मंजिल पर यह घटना घटी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
gurugram

gurugram murder (social media)

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित राधिका यादव के आवास पर हुई है. वारदात घर की पहली मंजिल पर हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राधिका यादव के पिता ने सोशल मीडिया के लिए शूट की गई एक वीडियो रील को लेकर हुए विवाद के बाद उस पर लगातार तीन गोलियां चलाईं.

Advertisment

इलाज के दौरान मौत

पोस्ट से नाराज राधिका यादव के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और गोली चला दी. राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल लाया गया. यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया कि एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण घर में तनाव बढ़ गया था. उन्होंने कहा, "पिता भड़क गए और उन्होंने राधिका को गोली मार दी. इस दौरान उपयोग में लाए हथियार में एक लाइसेंसी रिवॉल्वर उसके घर से बरामद की गई है."

परिवार के सदस्यों ने घायल राधिका को पास के एक निजी अस्पताल लाया गया. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को अस्पताल से इस घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा, "हमें अस्पताल से एक महिला के गोली लगने से घायल होने की खबर मिली थी. जब तक हम यहां पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार के सदस्यों के बयानों से पुष्टि हो चुकी है कि पिता ही इस घटना के लिए जिम्मेदार है.

कौन थीं राधिका यादव ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राधिका यादव की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी. राधिका यादव का जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था और वह ITF युगल में शीर्ष 200 में शामिल थीं. गुरुग्राम में हुई एक अन्य असंबंधित घटना में राजेंद्र पार्क इलाके में घरेलू झगड़े के दौरान एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

उसकी हत्या करने के बाद, पति ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बताया कि राजेंद्र पार्क कॉलोंनी के बी-ब्लॉक निवासी केतन,जेवर हवाई अड्डे पर कार्गो विभाग में काम करता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसकी पत्नी की पहचान 27 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है. केतन ने छह साल पहले प्रेम-प्रसंग के बाद ज्योति से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. रविवार शाम करीब 6 बजे केतन ने आनंद गार्डन पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया. केतन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने दंपति के घर से ज्योति का शव अपने कब्जे में ले लिया. 

Gurugram Gurugram Crime News Gurugram crime
      
Advertisment