/newsnation/media/media_files/2025/07/20/justice-varma-and-rahul-gandhi-2025-07-20-14-40-53.jpg)
जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने किए साइन Photograph: (Social Media)
लोकसभा के मौजूदा सत्र में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी पूरी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव पर आवश्यक संख्या से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. कांग्रेस की ओर से 40 सांसदों ने इस मोशन पर हस्ताक्षर किए हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस महाभियोग प्रस्ताव पर अपना हस्ताक्षर किया है.
100 से ज्यादा सांसदों ने किए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर
किसी भी जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा में कम से कम 100 और राज्यसभा में 50 सांसदों का समर्थन अनिवार्य होता है. इस प्रस्ताव पर 100 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. सूत्रों का कहना है कि इस महाभियोग प्रक्रिया में हर राजनीतिक दल को एक तय कोटा दिया गया था. कांग्रेस को 40 हस्ताक्षरों का कोटा मिला था, जिसे उसने पूरा कर दिया है. अब लोकसभा में इस सत्र के दौरान प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है.