राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' आरोपों पर अब तक नहीं की अपील, चुनाव आयोग ने दावों को बताया था 'निराधार'

Rahul Gandhi 'H-Files': कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया. जिसपर चुनाव आयोग ने सफाई दी साथ ही राहुल गांधी से हलफनामा दाखिल करने को भी कहा, लेकिन उन्होंने अभी तक हलफनामा दाखिल नहीं किया.

Rahul Gandhi 'H-Files': कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया. जिसपर चुनाव आयोग ने सफाई दी साथ ही राहुल गांधी से हलफनामा दाखिल करने को भी कहा, लेकिन उन्होंने अभी तक हलफनामा दाखिल नहीं किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rahul Gandhi Hi File

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Photograph: (Rahul Gandhi YouTube)

Rahul Gandhi 'H-Files': कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों हरियाणा में 2024 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने वोट चोरी समेत कई आरोप लगाए. कांग्रेस नेता के इन आरोपों पर चुनाव आयोग का बयान भी सामना आया. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया. साथ ही कहा कि मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई. चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस की ओर से संशोधन के दौरान आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई.

Advertisment

राहुल गांधी के आरोपों के खिलाफ नहीं मिला सबूत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों के खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के 'एच-फाइल्स' से जुड़े आरोपों को "गलत और निराधार" बताते हुए खारिज कर दिया. ईसीआई और उसके सूत्रों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में व्यापक मतदान हेरफेर के दावों को पुष्ट करने के लिए उन्हें कोई सबूत नहीं दिया गया. बता दें कि राहुल गांधी ने बीते सप्ताह "एच-फाइल्स" (हाइड्रोजन बम) नामक का एक दस्तावेज मीडिया के सामने पेश किया. जिसमें उन्होंने आरोप लगाए कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में लगभग 25 लाख फर्जी मतदाता बनाकर धांधली की गई.

जानें राहुल गांधी ने क्या-क्या आरोप लगाए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा में 5,00,000 से ज़्यादा नकली मतदाता होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होने एक ही तस्वीर वाले 1,24,177 मतदाताओं के कई बार वोट डालने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर एक ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर को, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों पर 22 अलग-अलग मतदाताओं के लिए इस्तेमाल करने की भी बात कही. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बहुमंजिला घरों वाले लोगों के लिए भी मकान संख्या "0" वाले मतदाताओं के रूप में शामिल किया गया.

चुनाव आयोग ने दिया राहुल गांधी के आरोपों का जवाब

राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग का भी जवाब आया. चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप निराधार हैं. इसके साथ ही ईसी ने कहा कि ये संवैधानिक संस्था और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश है. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के दौरान अपने बूथ-स्तरीय एजेंटों (BLO) के माध्यम से दावे और आपत्तियां उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन कांग्रेस ने उस वक्त ऐसा नहीं किया.

इसके साथ ही चुनाव आयोग घरों के लिए जीरो (0) नंबर उपयोग करने को लेकर बताया कि ऐसा मकान नंबर का प्रयोग उन घरों के लिए किया जाता है जिन पर आधिकारिक नगरपालिका या पंचायत संख्या अंकित नहीं होती. चुनाव आयोग ने कहा कि ये एक मानक प्रथा है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से अपने दावों के समर्थन में हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है, जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि उनके सार्वजनिक बयानों को उनके शब्दों के रूप में लिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Ammonium Nitrate: जानें क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट? कैसे फर्टिलाइजर बनाने वाला ये केमिकल मचा सकता है भारी तबाही

ये भी पढ़ें: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले BJP और TMC के बीच भिड़ंत, वंदे मातरम-जन गण मन को लेकर गरमाई सियासत

election commission Vote Chori rahul gandhi
Advertisment