/newsnation/media/media_files/2025/04/04/dZNRQaekWRGZBmRwV1GN.jpg)
Protest against Waqf Amendment Bill
वक्फ संशोधन बिल ससंद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. बिल के खिलाफ अब देश में विरोध हो रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में मुसलमानों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. महिलाएं और बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस सभी 75 जिलों में हाईअलर्ट पर है. पुलिस ने फ्लैग मार्च जारी है. लखनऊ में दरगाहों और मस्जिद की ड्रोन से निगरानी हो रही है. बता दें, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया, जिस वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उनके बहनोई को भी पीटा गया है.
ये भी पढे़ें- UP Police Alert: वक्फ संशोधन बिल के बाद जुमे की पहली नमाज आज, लखनऊ-संभल सहित यूपी के 15 जिलो में अलर्ट
अहमदाबाद में 50 लोग हिरासत में
गुजरात के अमहदाबाद में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर इकट्ठा हुए. उन्होंने बैनर-पोस्टर पकड़े हैं, जिस पर लिखा है कि बिल वापस लो-रिजेक्ट यूसीसी. लोगों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी. उन्होंने 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है.
बंगाल, झारखंड और बिहार में प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पार्क सर्कस क्रासिंग में हजारों लोग सड़कों पर इकट्ठा हुए. उन्होंने भी वक्फ के विरोध में बैनर-पोस्टर ले रखा था. कई जगहों पर कोलकाता में विरोध हो रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी हंगामा हो रहा है. उनका कहना है कि वक्फ बिल न देश के लिए सही है और न ही मुस्लिमों के लिए सही है. बिहार में भी बिल का विरोध हो रहा है. तमिलनाडु में एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के कार्यकार्ताओं ने बिल का विरोध किया है.
ये भी पढे़ें- SC: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, याचिका में सरकार पर लगाए ये आरोप
संसद के दोनों सदनों में पास हुआ बिल
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में दो अप्रैल को देर रात दो बजे पास हुआ. वक्फ के समर्थन में 288 वोट तो विपक्ष में 232 वोट पड़े हैं. एक दिन पहले, वक्फ संसोधन बिल तीन अप्रैल को देर रात राज्यसभा में पास हुआ. बिल के समर्थन में 128 सासंदों ने वोटिंग की. वहीं, विरोध में 95 वोट पड़े.