/newsnation/media/media_files/2025/04/04/KxDXq7e4RFuLY8NWy5zx.jpg)
UP Police Alert
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है, जिस वजह से मामला गर्माया हुआ है. विपक्षी दल मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. मुस्लिम धर्मगुरू भी विरोध में हैं. वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद आज पहली जुमे की नमाज होनी है. जुमे के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस हाईअलर्ट पर है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कई जिलों में पुलिस ने पैदल मार्च भी निकाला. पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखी हुई है. उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं.
संवैधानिक रूप से उठाएं मुद्दा
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस सभी पक्षों के बात कर रही है. हम लोगों से लगातार कह रहे है कि पहले बिल को समझे. हमने लोगों से कहा कि अगर आपको कोई भी परेशानी है तो संवैधानिक रूप से अपने मुद्दे को बताएं. प्रदेश में शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस हर प्रकार के उपाय कर रही है.
ये भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास, पक्ष में 128, विरोध में 95 वोट पड़े
बहराइच में भी एक्टिव पुलिस
बहराइच जिले में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है. बहराइच एएसपी रामानंद कुशवाहा ने भारी पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मार्च कर रही है. बहराइच में पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है.
15 जिलों में खास निगरानी
लखनऊ और बहराइच के साथ-साथ पुलिस अलीगढ़, संभल, सोनभद्र, आगरा, गाजियाबाद, मऊ, कानपुर, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और हापुड़ सहित कई जिलों में पुलिस बल हाई अलर्ट पर है. पुलिस इन जिलों में शांति बनाए रखने के लिए पैदल गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस साथ में संदिग्ध लोगों को भी चेक कर रहा है.
सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
डीसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि सड़कों के साथ-साथ पुलिस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है. हर एक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक खबरों का तुरंत खंडन कर रही है. अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर हेट फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे जेल भेजा जाएगा.