राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से करेंगी दो दिवसीय मेघालय और ओडिशा का दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म गुरुवार (9 जनवरी) से दो दिवसीय ओडिशा और मेघालय यात्रा पर जा रही हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. इसमें ओडिशा में आयोजित हो रहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी शामिल है.

President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म गुरुवार (9 जनवरी) से दो दिवसीय ओडिशा और मेघालय यात्रा पर जा रही हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. इसमें ओडिशा में आयोजित हो रहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी शामिल है.

author-image
Suhel Khan
New Update
President Draupadi Murmu1

ओडिशा-मेघालय के दौरे पर जाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू Photograph: (Social Media)

President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर मेघालय और ओडिशा जाएंगीं.  जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जनवरी से 10 जनवरी तक मेघालय और ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगी.

इन कार्यक्रम में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति सचिवालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, द्रौपदी मुर्मू 9 जनवरी को उमियाम, मेघालय में उत्तर-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र के लिए आईसीएआर अनुसंधान परिसर के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगीं. राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक, "10 जनवरी को राष्ट्रपति 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में भाग लेंगे और ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी."

ये भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में भी दौड़ेगी तेज रफ्तार ट्रेन, कटरा-बनिहाल रेलखंड के अंतिम स्पीड परीक्षण में मिली सफलता

पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को सुबह 10 बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख आयोजन है जो भारतीय प्रवासियों के साथ जुड़ने और उन्हें एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा राज्य सरकार के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'विकास हमारा विजन और लोगों की सेवा संकल्प', विशाखापट्टनम की रैली में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ये है इस सम्मेलन का विषय

बता दें इस बार के प्रवासी भारतीय सम्मेलन का विषय "विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान" है. जिसमें 50 से अधिक विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को रिमोट से हरी झंडी दिखाएंगे, जो भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है, जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीन सप्ताह तक भारत में पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई गंतव्यों की यात्रा करेगी. 

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में भगदड़, 4 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

odisha President Draupadi Murmu President Murmu Meghalaya President Murmu’s address
Advertisment