PM Modi दिल्ली को देंगे बड़ा तोहफा, 11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क-II से दिल्ली वालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत. एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला 10.1 किलोमीटर का हिस्सा 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है.

द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क-II से दिल्ली वालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत. एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला 10.1 किलोमीटर का हिस्सा 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
PM Modi

PM Modi Photograph: (Social Media)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में 11,000 करोड़ रुपये की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे. इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली हिस्सा और शहरी विस्तार सड़क-II  (UER-2) शामिल हैं. इन सड़कों से दिल्ली और एनसीआर में ट्रैफिक जाम कम होगा, सफर का   समय घटेगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधा रास्ता मिलेगा

Advertisment

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला 10.1 किलोमीटर का हिस्सा 5,360 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह यशोभूमि,मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन आने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो से जुड़ेगा. UER-2 का अलीपुर से ढिंचाऊ कलां तक का हिस्सा 5,580 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. इससे बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधा रास्ता मिलेगा और दिल्ली के अंदर-बाहर का ट्रैफिक आसान होगा.

प्रोजेक्ट से जुड़ी खासियत

यह 8 लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होने वाला है. यह देश का पहला 8 लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा, जो दिल्ली-NCR में ट्रैफिक को जाम रहित करने वाला है. यहा 3.6 किमी अर्बन टनल है. यह देश की सबसे चौड़ी 8 लेन टनल होगी,जो द्वारका को IGI हवाई अड्डे से जोड़ती है. यहां तीन-स्तरीय इंटरचेंज होगा. इससे ट्रैफिक जाम को कम हो जाएगा. टनल में सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, और आपातकालीन निकास की व्यवस्था होगी. दिल्ली का तीसरा रिंग रोड होगा जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह 17 किमी का विस्तार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. पांच किलोमीटर टनल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ट्रैफिक को कम करेगा. 

ये भी पढ़ें: Trump-Putin Meets: 'सिर्फ सीजफायर से युद्ध नहीं रुकेगा', अमेरिका लौटकर बोले डोनाल्ड ट्रंप

ये भी पढ़ें: Mumbai Dahi Handi: मुंबई में दही हांडी उत्सव में एक व्यक्ति की मौत, अब तक 30 लोग घायल

PM modi dwarka expressway inauguration dwarka expressway
Advertisment