/newsnation/media/media_files/2025/08/16/mumbai-dahi-handi-accident-some-killed-and-several-injured-2025-08-16-18-24-13.jpeg)
Mumbai Dahi Handi
Mumbai Dahi Handi: मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान, एक बड़ा हादसा हो गया. रस्सी बांधते हुए 32 साल के गोविंदा जगमोहन शिवकरण चौधरी पर गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना मुंबई के मानखुर्द इलाके के महाराष्ट्र नगर की है.
Mumbai Dahi Handi: मुंबई में 30 लोग घायल
हादसे की वजह से जश्न मातम में बदल गया. बीएमसी की मानें तो शनिवार दोपहर तीन बजे तक मुंबई में दही हांडी से जुड़े हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं.
Krishna Janmashtami 2025 Live: श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में एकत्र होते भक्त, सड़कों पर उमड़ी भीड़
Mumbai Dahi Handi: कहां कितने लोग हैं भर्ती?
कूपर अस्पातल- 18 घायल पहुंचे, 12 भर्ती हैं और 6 डिस्चार्ज हो गए
केईएम अस्पताल- 6 घायल पहुंचे, 3 भर्ती हैं और 3 डिस्चार्ज हो गए
नायर अस्पताल- 6 घायल पहुंचे, 1 भर्ती हैं और 5 डिस्चार्ज हो गए
Mumbai Dahi Handi: बीएमसी का बड़ा फैसला
दही हांडी उत्सव के दौरान, हर साल कई गोविंदा घायल होते हैं. इसी वजह से बीएमसी ने इस बार खास फैसला किया है. बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने सभी नगर निगम अस्पतालों को आदेश दिया है कि घायल गोविंदों का मुफ्त में इलाज किया जाए. इसके अलावा, हर तीन घंटे पर अस्पतालों को घायलों की रिपोर्ट इमरजेंसी कंट्रोल रूम में भेजनी होगी, जिससे हालात पर नजर रखी जा सकती है. बड़ी दही हांडी की टीमों पर सुरक्षा और स्वास्थ्य टीमें तैनात की गईं हैं.
Mumbai Dahi Handi: बारिश ने दही हांडी का उत्साह किया फीका
जन्माष्टमी के दिन मुंबई में हर साल सुबह से दही हांडी उत्सव में जोश दिखाई देता था. लेकिन इस बार ये जोश फीका दिख रहा है. वजह भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में दही हांडी के ग्राउंड में पानी भर गया है. कीचड़ भी भर गया है. इसे ठीक करने में लोगों को बहुत परेशानी हुई. बाद में बारिश रुकने पर दही हांडी उत्सव शुरू हुआ.
Mumbai Dahi Handi: वर्ली के जांबोरी मैदान में इस बार भी भव्य तैयारी
वहीं, दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित जांबोरी मैदान में हर साल की भांति इस बार भी वहां दही हांडी की भव्य तैयारियां की गई थी. लेकिन बारिश ने पूरे मैदान को तालाब में बदल दिया था, जिससे गोविंदाओं को बहुत ज्यादा परेशानी हुई. लेकिन उनका जोश कम नहीं हुआ.