Krishna Janmashtami 2025 Live: नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, देशभर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Krishna Janmashtami 2025 Live: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Krishna Janmashtami 2025 Live: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Srikrishna Janmashtami Live

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम Photograph: (ANI)

Krishna Janmashtami 2025 Live Updates: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात के 12:00 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जयकारे लगने लगे. यहां पर ढोल नगाड़े, झांझ-मंजीरे और मृदंग की आवाज सुनाई दी. भगवान के प्राकट्योत्सव की खुशी में भक्त झूमने लगे. मंदिर के कोने-कोने में कृष्ण कन्हैया की जय-जयकार होने लगी. भगवान को सोलह श्रृंगार में सजाया गया. उनका अलौलिक रूप निखर आया. इसके दर्शन के लिए हर भक्त लालायित दिखा. 

Advertisment

देश के अलग-अलग मंदिरों से कई मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं. मथुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान और सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण धूमधाम से जन्मोत्सव   मनाया जा रहा है. यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष  की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. ऐसे में देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. मथुरा से लेकर द्वारका तक मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया.

  • Aug 16, 2025 23:48 IST

    उज्जैन: सीएम मोहन यादव ने आश्रम में की पूजा 

    उज्जैन में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उनकी पत्नी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरु सांदीपनि आश्रम में पूजा-अर्चना की.



  • Aug 16, 2025 22:12 IST

    मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि: मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लगे जयकारे 

    मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि से कृष्ण जन्माष्टमी की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां लोग मंदिर के सामने भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई हैं. इसके साथ ही मथुरा का मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी पर ऑपरेशन सिंदूर की थीम  पर तैयार किया गया है.



  • Aug 16, 2025 17:12 IST

    श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में एकत्र होते भक्त

    भगवान कृष्ण के भक्त कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में इकट्ठा होते हैं.

     



  • Aug 16, 2025 15:14 IST

    श्रीनगर के लाल चौक पर मनाया जा रहा जन्माष्टमी का जश्न, सड़कों पर उमड़ी भीड़

    Krishna Janmashtami 2025 Live Update: देशभर में आज जन्माष्टमी का जश्न मनाया जा रहा है.  इस दौरान श्रीनगर के लाल चौक पर भी लोग जन्माष्टमी का जश्न मना रहे हैं. 



  • Aug 16, 2025 13:59 IST

    इस्कॉन मंदिर पहुंचे तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष एन रामचंदर राव

    Krishna Janmashtami 2025 Live Update: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसरतेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष एन रामचंदर राव इस्कॉन मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हैदराबाद में इस्कॉन गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने सहित कई सामाजिक सेवा कार्य कर रहा है. मुझे बताया गया है कि आज कृष्ण जन्माष्टमी पर शाम तक 3 लाख से ज़्यादा लोग आएंगे. इस्कॉन मंदिर के प्रबंधन और पुलिस विभाग को बहुत ही अनुशासित तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी गई."



  • Aug 16, 2025 13:51 IST

    सीएम योगी ने कृष्ण के रूप में सजे बच्चों को खिलाई खीर

    Krishna Janmashtami 2025 Live Update: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथमथुरा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण के रूप में सजे बच्चों को खीर खिलाई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी वस्तुएं, खाद्य पदार्थ और खिलौने उपहार में दिए.



  • Aug 16, 2025 13:11 IST

    देशभर में मनाई जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दिल्ली की CM ने इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना

    Krishna Janmashtami 2025 Live Update: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की.



  • Aug 16, 2025 13:05 IST

    तीर्थ के रूप में पुनरस्थापित किए जाएंगे मथुरा, वृंदावन के ये स्थल

    CM Yogi in Mathura: देशभर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि"हमारी सरकार ने फैसला किया है कि हम मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधा कुंड को 'तीर्थ' के रूप में पुनरस्थापित करेंगे."



  • Aug 16, 2025 11:53 IST

    जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम ने गोशाला का किया भ्रमण

    MP News: देशभर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में गौशाला पहुंचे. जहां उन्होंने गायों को खाना खिलाया. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने देश-प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं.



  • Aug 16, 2025 11:23 IST

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजाए गए मथुरा के मंदिर

    Krishna Janmashtami 2025 Live Update: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मथुरा नगरी के मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है. सुबह से भी भगवान कृष्ण के भक्त मंदिरों में पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं.



Advertisment